Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का लेटेस्ट ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी GK को बेहतर बना रहे हैं. ट्रेंड को फोलो करते हुए हम आपको जानकारी देंगे, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का लेटेस्ट ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी GK को बेहतर बना रहे हैं. ट्रेंड को फोलो करते हुए हम आपको जानकारी देंगे, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.
1- सवाल: किस ग्रह को बौना ग्रह कहा जाता है?
जवाब: प्लूटो ग्रह को बौना ग्रह कहा जाता है.
2- सवाल: भारत की किस सिटी को पहलवानों का शहर कहा जाता है?
जवाब: कोल्हापुर को पहलवानों का शहर बोला जाता है.
3- सवाल: राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे?
जवाब: राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता जॉर्ज तामर थे.
4- सवाल: इंसान का दिमाग कितने साल के बाद कमजोर होने लगता है?
जवाब: 30 साल की उम्र के बाद से ही दिमाग में न्यूरॉन्स की कमी होने लगती है और दिमाग कमजोर होने लगता है.
5- सवाल: पृथ्वी पर सबसे तेज आवाज वाला जानवर कौन-सा है?
जवाब: पृथ्वी पर सबसे तेज आवाज वाला जानवर शुक्राणु व्हेल है.
6- सवाल: महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या था?
जवाब: महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था.
7- सवाल: भारत में हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: भारत में हिंदी दिवस14 सितंबर को मनाया जाता है.
8- सवाल: चीनी झंडे पर कितने सितारे होते हैं?
जवाब: चीनी झंडे पर 5 सितारे होते हैं.
9- सवाल: कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है?
जवाब: बुध ग्रह सूर्य के सबसे निकट है.
10- सवाल: राजस्थान के किस शहर को खजुराहो कहते हैं ?
जवाब: किराडू को राजस्थान का खजुराहों कहा जाता है.
Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.