दलितों की हत्या और मारपीट के विरोध में बसपा का प्रदर्शन, उचित मुआवजे की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1305279

दलितों की हत्या और मारपीट के विरोध में बसपा का प्रदर्शन, उचित मुआवजे की मांग

सीकर जिला मुख्यालय पर बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाली में हुए जितेंद्र मेघवाल हत्याकांड और जालौर में हुई किशोर की मौत के मामले में विरोध जताया.

दलितों की हत्या और मारपीट के विरोध में बसपा का प्रदर्शन, उचित मुआवजे की मांग

Sikar: राजस्थान में लगातार बढ़ते जा रहे दलितों पर अत्याचार के विरोध में बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है. आज सीकर जिला मुख्यालय पर बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाली में हुए जितेंद्र मेघवाल हत्याकांड और जालौर में हुई किशोर की मौत के मामले में विरोध जताया.

कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी भी की और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दयानंद कुलदीप ने कहा कि राजस्थान में पहले तो पाली जिले में जितेंद्र मेघवाल की हत्या कर दी गई, इसके बाद जालौर में पानी के मटके को हाथ लगाने की बात पर एक शिक्षक की पिटाई से दलित बच्चे की हत्या हो गई.सरकार इनको उचित मुआवजा नहीं दे रही और नौकरियां भी नहीं मिल रहीं. हमारी मांग है कि दोनों के परिवारों को 50 -50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी भी दी जाए.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ

 

Trending news