राजस्थान वन विभाग के संभागीय अधिकारी मनफूल झाझरिया ने लक्ष्मणगढ़ के नेचर पार्क का आज निरीक्षण किया. साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Trending Photos
Laxmangarh: राजस्थान वन विभाग के संभागीय अधिकारी मनफूल झाझरिया ने लक्ष्मणगढ़ के नेचर पार्क का आज निरीक्षण किया. साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान संभागीय वन अधिकारी मनफूल झाझरिया ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में 14 करोड रुपए की लागत का प्लान नेचर पार्क का बनाया गया. डेजर्ट पार्क लुक देना चाहते हैं, जिसको लेकर तैयारी की जा रही है. रेगिस्तान की जितनी भी स्पेसिज है जो लुप्त होने के कंगार पर उन सभी स्पेसिज का यहां प्लांटेशन किया जाएगा ओर लोगों में जागरूकती पैदा की जाएगी.
रेगिस्तान की स्पेसिज जैसे क्रीपर्स, ग्रासेज , सर्पस, ट्रीस के अलावा अन्य को लेकर एक डेजर्ट इकोलॉजिकल पार्क के रूप में इसको डेवलपमेंट करना चाह रहे हैं, जिसको लेकर वन संभाग अधिकारी मनफूल झाझरिया ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सीकर वन विभाग के डीएफओ भीमा राम चौधरी, डीएफओ विरेंद्र कुमार कृष्णियां व लक्ष्मणगढ़ क्षैत्रिय वन अधिकारी श्रवण कुमार झाझडिया, स्टाफ मौजूद था.
यह भी पढ़ें : Rashifal 4 March 2022: कर्क, मेष और ये राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान, जानें अपना आज का राशिफल
संभागीय वन अधिकारी मनफूल झाझरिया आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आए, जहां नेचर पार्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सीकर जिला वन अधिकारी भीमा राम चौधरी, डीएफओ वीरेंद्र कुमार कृष्णिया भी उनके साथ थे. इस दौरान झाझरिया ने नेचर पार्क का निरीक्षण कर सीवरेज प्लांट से आने वाले पानी और वन विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही नेचर पार्क को और डेवलपमेंट करने के बात कही. इस दौरान झाझरिया ने बताया कि रेगिस्तान में जो लुप्त होती स्पेसिज को लेकर योजना बनाई जा रही है. साथ ही नेचर पार्क को डेजर्ट इकोलॉजिकल पार्क का लुक देना चाह रहे हैं.
Report: Ashok Singh Shekhawat