खंडेला: अभावों में जीवन जीने की कला रखते हैं स्काउट्स, बावड़ी में चल रहा आवासीय शिविर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1374206

खंडेला: अभावों में जीवन जीने की कला रखते हैं स्काउट्स, बावड़ी में चल रहा आवासीय शिविर

पांच दिवसीय आवासीय शिविर में स्काउट्स को अभाव में रहकर जीवन जीने की कला सिखाई जा रही है.

अभावों में जीवन जीने की कला रखते हैं स्काउट्स

Khandela: राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड के स्थानीय संघ रींगस के बैनर तले बावड़ी बालाजी धाम पर चल रहे, पांच दिवसीय आवासीय शिविर में स्काउट्स को अभाव में रहकर जीवन जीने की कला सिखाई जा रही है. स्काउट सचिव और शिविर के संचालक विष्णु कुमार जोशी ने बताया कि आवासीय शिविर के दूसरे दिन संघ की सहायक जिला कमिश्नर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी की प्रधानाचार्या सुशीला कुमारी ने ध्वजारोहण किया और स्काउट गाइड की गतिविधियों के माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें : Data Ramgarh : महिला से छेड़छाड़ के झूठे मामले दर्ज कराकर ठगी करने वाली नकली पुलिस गैंग का खुलासा

साथ ही वहीं परिक्षेत्र के जाने-माने भामाशाह गोवर्धन अग्रवाल बावड़ी वाले के द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया. शिविर के दूसरे दिन स्काउट्स को खोज के चिंह, नियम, प्रतिज्ञा, हाथ और सिटी के संकेत, ध्वज शिष्टाचार, विभिन्न प्रकार के ध्वज, स्काउट चिन्ह, बांया हाथ मिलाना, प्रथम सोपान की गांठे, अनुमान लगाना आदि क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान मूलचंद सोनी, रामशरण जांगिड़, शंकर लाल रेगर सहित संचालक मंडल के सदस्य मौजूद रहें.

यह भी पढ़ेंः 

पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है यह दाल, फायदे जान लेंगे तो हर रोज खाएंगे

कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार

Trending news