सीकर जिले के नीमकाथाना में पाटन के रामपुरा क्षेत्र में खान विभाग और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खातेदारी भूमि में अवैध बजरी के खनन पर कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी मशीन, पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Neem Ka Thana: सीकर जिले के नीमकाथाना में पाटन के रामपुरा क्षेत्र में खान विभाग और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खातेदारी भूमि में अवैध बजरी के खनन पर कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी मशीन, पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सहायक खनि अभियन्ता प्रमोद बलवदा ने बताया कि जिला एसपी कुवर राष्ट्रदीप और एडीसनल एसपी रतन लाल भार्गव के निर्देशों में डीसपी नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के नेतृत्व में रामपुरा क्षेत्र में खातेदारी भूमि में अवैध बजरी खनन पर पर कार्रवाई की गई है. अवैध बजरी खनन करते हुए पाए जाने पर एक जेसीबी मशीन और पांट ट्रैक्टर जब्त कर थाना पाटन की सुपुर्दगी किया गया है. मौके पर पुलिस टीम की दबीश पड़ने पर वाहन चालक मौके से भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें - वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी
एक चालक मौके से भागने मे सफल रहा और शेष चार ट्रैक्टर चालकों और एक जेसीबी ऑपरेटर को गिरफ्तार कर थाना पाटन में लाया गया है. अवैध खनन स्थल खातेदारी भूमि होने से राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दायर की गई है. खातेदारों के खातेदारी अधिकारों को निरस्त करने की कार्रवाई तहसीलदार पाटन द्वारा की जाएगी. खान विभाग द्वारा लगभग नौ लाख रुपये की पैन्लटी राशि वसूल की जाएगी.
इस दौरान पाटन थाना अधिकारी बृजेश तंवर, खान विभाग के सहायक खनि अभियन्ता प्रमोद कुमार बलवदा, फौरमैन खेतन प्रकाश मीणा और राजस्व विभाग के हल्का पटवारी टिन्कू कुमार मौजूद रहे. सहायक खनि अभियन्ता प्रमोद बलवदा ने बताया कि आगे भी अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी. अवैध खनन को पूरी तरह रोकना ही लक्ष्य रहेगा.
Reporter: Ashok Singh Shekhawat
सीकर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई
OMG: पृथ्वी के पास आज और कल आ रहे हैं दो एस्टरॉयड, नासा ने दी ये बड़ी चेतावनी