Sikar News: नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2130196

Sikar News: नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

Sikar News: हरि मिनरल एण्ड केमिकल फैक्ट्री से ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में प्रयुक्त उपकरणों को भी बरामद कर लिया है. 

Sikar News: नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan News: नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने हरि मिनरल एंड केमिकल फैक्ट्री से बिजली ट्रांसफार्मर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए नारनौल (हरियाणा) जिला जेल से तीन शातिर चोरों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में हरी मिनरल्स एंड केमिकल फैक्ट्री से चोरी हुआ बिजली ट्रांसफार्मर, ऑयल-तांबा, कोयल सहित कई सामान बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की वारदात में काम आने वाला औजार व एक कार भी बरामद की है. 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को किया चिन्हित
कोतवाली थाना अधिकारी हरिनारायण ने बताया कि 16 नवंबर को रात एक बजे के बाद आरोपियों ने रामशरण अग्रवाल की फैक्ट्री से निजी ट्रांसफार्मर चोरी किया था. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थीय. एसपी प्रवीण कुमार नूनावत के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में एएसपी शालिनी राज व सीओ जोगेन्द्र सिंह के निर्देशन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया. पुलिस टीम ने हरियाणा के नारनौल जिला जेल से जयपुर जिले के चंदवाजी पुलिस थाना क्षेत्र के अचरोल निवासी सुरेश बावरिया उर्फ गबुरिया पुत्र दयाल बावरिया, सीकर के दांतारामगढ़ के श्रीरामपुरा निवासी हरी उर्फ हरिया पुत्र रघुनाथ बावरिया और अलवर के प्रतापगढ़ के कोलेड़ा निवासी ख्यालीराम बावरिया उर्फ बनिया पुत्र प्रभुदयाल बावरिया को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. 

नारनौल जिला जेल में थे आरोपी 
बता दें कि आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुए निजी ट्रांसफार्मर के ऑयल-तांबा, कोयल व पत्ती बरामद किए हैं. चोरी की वारदात के लिए प्रयुक्त की गई कार एवं औजार बरामद किए हैं. पुलिस टीम में सीआई हरिनारायण, हेड कांस्टेबल सुंडाराम, ओमप्रकाश, कांस्टेबल रामसिंह, शेरसिंह व नत्थूसिंह शामिल रहे. आरोपियों के खिलाफ जयपुर, सीकर, नीमकाथाना व कोटपूतली एरिया में दर्जनों वारदातें की दर्ज हैं. हरियाणा के नारनौल में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 

ये भी पढ़ें- Churu News: ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, गोचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की मांग

Trending news