सीकर में सप्लाई होने के लिए आई डेढ़ लाख रुपए की अफीम के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और 1100 ग्राम अफीम दोनों आरोपियों ने स्विफ्ट डिजायर कार के डैस बोर्ड में छुपा रखी थी.
Trending Photos
Sikar: राजस्थान के सीकर में सप्लाई होने के लिए आई डेढ़ लाख रुपए की अफीम के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 1100 ग्राम अफीम दोनों आरोपियों ने स्विफ्ट डिजायर कार के डैस बोर्ड में छुपा रखी थी. अफीम बेचने के लिए आरोपी के कार में इलेक्ट्रिक कांटा भी जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें- सीकर में ट्रैक्टर यूनियन का आंदोलन समाप्त, मांगे मानी, लगाए नारे
उधोग नगर थाने के एसआई नेकीराम ने बताया कि गोकुलपुरा चौराहे के पास नाकाबंदी कर रहे थे इतने में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तेज गति से आते हुए दिखी उसको रुकवाया गया तो उसमें बैठे रानोली थाना इलाके के सवाईपुरा निवासी राहुल यादव और नया बास दांतारामगढ़ के रवि शर्मा दोनों आरोपी घबरा गए और जब उससे पूछताछ गया तो उन्होंने बताया कि गाड़ी में अफीम रखी हुई है.
उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही गाड़ी और अफीम को जप्त कर लया गया है. अफीम की कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपए है और आरोपियों से पूछताछ जारी है मामले की जांच सदर थाना अधिकारी सुनीता बायल कर रही है.