खाटूश्यामजी कस्बे में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव के निर्देश पर रसद विभाग द्वारा होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट व मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ दर्जन अवैध रूप से प्रयोग कर रहे घरेलू सिलेंडर को जब्त किया गया. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कस्बे की मिठाई की दुकानों पर मावा अन्य वस्तुओं के सैंपल लिए गए.
Trending Photos
Sikar News: जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में जिला प्रशासन के निर्देश पर रसद विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग व नगर पालिका व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर एक साथ त्रिस्तरीय कार्रवाई को पुलिस इमदाद लेकर की गई. कस्बे में अलग-अलग टीमें बनाकर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए नगर पालिका प्रशासन ने दो दर्जन हाथ ठेले जब्त कर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया.
रसद विभाग द्वारा होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट व मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ दर्जन अवैध रूप से प्रयोग कर रहे घरेलू सिलेंडर को जब्त किया गया. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कस्बे की मिठाई की दुकानों पर मावा अन्य वस्तुओं के सैंपल लिए गए. खाटूश्यामजी कस्बे में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव के निर्देश पर वार्षिक लक्खी मेले के बाद संयुक्त रूप से कार्रवाई करने से बाजार में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- अलवर: मोटी कमाई का लालच पड़ा भारी, सामोला के सरकारी टीचर से 22 लाख रुपए की ठगी
अस्थाई दुकानदार अपना सामान समेटने लगे तो होटलों, ढाबा व दुकानदार अपने अवैध गैस सिलेंडर को अन्यत्र स्थानांतरित करते हुए नजर आए तो अचानक खाद्य सुरक्षा की टीम से कार्रवाई में भी अछूते नहीं रहे. अनेक प्रतिष्ठानों से प्रसाद व मावा के सैंपल लिए गए. उपखंड अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि बाबा श्याम की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन व्यवस्था व शुद्ध मिठाई प्रसाद के साथ गैस सिलेंडर से हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अवैध रूप से प्रयोग में ले रहे हैं घरेलू सिलेंडरों पर भी कार्रवाई की गई है,आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.