Sikar: शहीद वीरांगना और शहीदों की माताओं का किया गया सम्मान
Advertisement

Sikar: शहीद वीरांगना और शहीदों की माताओं का किया गया सम्मान

मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लागू कर देश की सुरक्षा और युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है.

 Sikar: शहीद वीरांगना और शहीदों की माताओं का किया गया सम्मान

Sikar: सीकर में शहीद वीरांगना और शहीदों की माताओं का सम्मान समारोह प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि बीते 3 सालों में राज्य सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं वह अब तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई.

प्रदेश में पहली बार जयपुर में 20 करोड़ की लागत से सैनिक भवन बनने जा रहा है. जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके साथ ही सैनिक कल्याण के लिए सरकार और भी कई योजना चला रही है. उन्होंने शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.

मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लागू कर देश की सुरक्षा और युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. खासकर शेखावाटी के सीकर चूरू और झुंझुनूं इलाके के बच्चों का यही सपना रहता है कि बड़ा होकर में सैनिक बनूंगा. गुढ़ा ने कहा कि केंद्र सरकार चाहे एयरपोर्ट बेचे या फिर रेल, ईडी, इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का दुरूपयोग करे लेकिन इस योजना से देश का खिलवाड़ किया है.

गुढ़ा ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि योजना के तहत सैनिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें उन्हें हथियार चलाना भी सिखा दिया जाएगा लेकिन 4 साल की नौकरी पूरी होने के बाद जब वह रास्ता भटक जाएंगे और अपराध की दुनिया में चले जाएंगे तो क्या हमारी पुलिस उनका सामना कर पाएगी. इस मौके पर शहीद वीरांगना और परिजनों का सम्मान किया गया.

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है दिन, मिलेगी खुशखबरी, बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, जानें राशिफल

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news