Sikar news: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह, सैकड़ों कांग्रेसी हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1627593

Sikar news: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह, सैकड़ों कांग्रेसी हुए शामिल

Sikar news: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर के जाट बाजार में आज सत्याग्रह किया गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला ने कहा देश में अब चोर को चोर कहना भी गुनाह हो गया है.

Sikar news: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह, सैकड़ों कांग्रेसी हुए शामिल

Sikar news: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने के बाद लगातार विरोध बढ़ रहा है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर के जाट बाजार में आज सत्याग्रह किया गया. सत्याग्रह के दौरान सीकर से विधायक राजेंद्र पारीक, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान,  नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी और दातारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह,  कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला,  नगर परिषद सभापति जीवन खान,  गोविंद पटेल, सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता सत्याग्रह में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-  सवाई माधोपुर में दिव्यांगजनो के लिए बड़ी पहल,  CM गहलोत की घोषणा पर 20 दिव्यांगजनो को स्कूटी वितरित 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला का आरोप
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सीकर के जाट बाजार में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संकल्प सत्याग्रह किया जा रहा है. आज देश में जिस तरह की परिस्थितियां हो चुकी है जहां संविधान को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. लोकतंत्र को खतरे में डाला जा रहा है. देश में अब चोर को चोर कहना भी गुनाह हो गया है.

ये भी पढ़ें-  दौसा में RTH बिल विरोध की रैली पहुंची कांग्रेस सत्याग्रह में, डॉक्टरों ने जमकर की CM के खिलाफ नारेबाजी 

सुनीता गिठाला ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्योंकि राहुल गांधी ने  किसान से लेकर महिला सहित हर वर्ग के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी है. हाल ही में राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली आज उस यात्रा के चर्चे पूरे देश में है. केवल राहुल गांधी ही एक ऐसे नेता है जो लोकतंत्र की बात करते हैं. उनकी आवाज को दबाने के लिए केंद्र सरकार ने यह पूरा षड्यंत्र रचा है. वर्तमान में हम प्रजातंत्र में जी रहे हैं ना की किसी राजतंत्र में. देश में सबको अपनी बात बोलने का अधिकार है लेकिन यह अधिकार पर भी पाबंदी लगाई जा रही है. अब कांग्रेस मोदी की तानाशाही के खिलाफ आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रही है.

ये भी पढें- भीलवाड़ा में Right to Health Bill का विरोध हुआ तेज, स्वास्थ्य सेवांए बंद कर डॉक्टर्स ने मनाया ब्लैक डे

Trending news