Sikar News: छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदान जागरूकता रैली, CEO ने वोट को अहमियत देने की बात कही
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1834276

Sikar News: छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदान जागरूकता रैली, CEO ने वोट को अहमियत देने की बात कही

Sikar News: सीकर निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान की जागरूकता के लिए जिले भर में अनेक कार्यक्रम किया जा रहे हैं.  रैली में मतदान करने के लिए छात्र-छात्राओं के जरिए नारे भी लगाए गए. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम किए.

sikar news

Sikar News: सीकर निर्वाचन विभाग के जरिए मतदान की जागरूकता के लिए जिले भर में अनेक कार्यक्रम किया जा रहे हैं. इसी के तहत सीकर शहर में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई . रैली बजरंग कांटा से शुरू होकर  कंट्रोल रूम, राजकीय श्री कल्याण स्कूल, राजकीय श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय, एस के हॉस्पिटल, कल्याण सर्किल जिला कलेक्ट्रे से होते हुए डाकबंगला तक गई. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan- राजस्थान विधानसभा चुनाव की 200 सीटों को साधने में जुटी BJP , पांच राज्यों के MLAs के साथ टटोलेगी प्रदेश की नब्ज

 रैली के  डाक बंगला पहुंचने के बाद छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने और मतदान करने की शपथ दिलाई गई. रैली में मतदान करने के लिए छात्र-छात्राओं के जरिए नारे भी लगाए गए. वहीं इस बारें में जिला परिषद सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले भर में अनेक कार्यक्रम किया जा रहे हैं.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील
 इसी के तहत आज शहर भर में रैली निकाली गई, जो बजरंग कांटा से शुरू हुई और डाक बंगला पहुंची. रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. छात्र-छात्राओं को मतदान की जागरूकता और मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई और आगे भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके लिए फिल्म भी बनाई जा रही है जिससे लोग मतदान के लिए जागरूक हो सके.

ये रहे मौजूद
 रैली में जिला परिषद सीईओ राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी जय कौशिक, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र छात्राएं, स्काउट के छात्र-छात्राएं सहित एनसीसी के छात्र मौजूद  रहे. 

यह भी पढ़ें: Sikar News: नया जिला नीमकाथाना के दौरे पर DM श्रुति भारद्वाज, गणेश्वर तीर्थ धाम में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

Trending news