सिरोही में सीएम सलाहकार विधायक लोढ़ा ने बरलूट में सारनेश्वर गोशाला का किया उद्घाटन किया. गोशाला कमेटी के पदाधिकारियों सहित ग्रामवासी मौजूद रहे. विधायक लोढ़ा ने कहा युवाओं का कार्य सराहनीय.
Trending Photos
Sirohi: सिरोही के बरलूट गांव मे श्री सारनेश्वर गोशाला का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ,बरलूट सरपंच भरत कुमार माली, कमेटी अध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष उकाराम माली के नेतृत्व में किया गया. विधायक लोढ़ा के उद्घाटन कार्यक्रम मे पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा समैया तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर विधायक लोढ़ा का फुल माला एवं साफा पहनाया गया.
उद्घाटन समारोह मे पहुंचे निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीवाराम आर्य, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, किशोर भाई पुरोहित, नरेन्द्र सिंह देवड़ा सहित अन्य अतिथियों का भी ग्रामीणों द्वारा फुल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया. विधायक लोढ़ा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की बरलूट गांव मे आज बड़े मेले सा माहौल है,
अगर समझे तो बरलूट गांव मे सूरज उगा है, ऐसे आपके बच्चो के मन भाव की गोशाला का निर्माण करवाया. ऐसे संतो का आशीर्वाद मिला. जिनका पूरा जीवन सनातम धर्म और गोसेवा मे समर्पित है. लंपी बीमारी के समय में युवाओं ने गोमाताओं की ऐसी सेवा की जिससे गोमाताओं को बचाया गया. इस संसर मे जब हम आए तो ये कपड़े भी नहीं थे ,ये इस समाज ने दिये हैं ये नाम , दौलत , प्रतिष्ठा ये सब समाज ने दिया है.
पिछले चार साल में राजस्थान की गोशाला मे 9 लाख गोवंश की बढ़ोतरी हुई है. पहले गोशाला में बड़े पशु का अनुदान 32 रुपये से बढाकर 40 रुपये किया. छोटे पशु के सोलह रुपये से बीस रुपये किया. जो तीन महीने का अनुदान गोशाला को मिलता था, वो बढ़ाकर 9 महीने किया ओर पशुधन बीमा योजना 2018 में बंद हुई थी, वो हमने इस साल फिर शुरु किया.
Reporter- Saket Goyal
ये भी पढ़ें- राजसमन्द में विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का लोकार्पण कल, गहलोत-मुरारी बापू करेंगे शिरकत