घड़साना के निकटवर्ती संचालित 13 एमडी स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा शहर के लोगो से टोल वसूली एवं कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण लोगों से अभद्र व्यवहार को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित समस्त यूनियन के सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए हैं
Trending Photos
घड़सानाः श्रीगंगानगर के घड़साना के निकटवर्ती संचालित 13 एमडी स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा शहर के लोगों से टोल वसूली और कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण लोगों से अभद्र व्यवहार को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित समस्त यूनियन के सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए हैं, पूर्व में भी टोल को लेकर मामला गरमाया था. पर स्थानीय अधिकारियों के बचाव के कारण एकबार मामला शांत हुआ. कई बार स्थानीय लोगों का टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मतभेद हुआ था. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के घड़साना आगमन के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा टोल की समस्या को प्रमुखता से रखा गया था. जिसके चलते अर्जुन राम मेघवाल ने टोल प्लाजा पहुंचकर टोल प्लाजा कर्मचारियों से वार्ता की. पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के आश्वासन के बाद भी स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली.
मांग पूरी न होने तक धरना स्थल पर ही रहेंगे
जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को 20 किलोमीटर एरिया में टोल फ्री करने की मांग की थी. पर वार्ता सिरे नहीं चढ़ी. लगातार टोल प्लाजा के कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार से परेशान लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मामले से अवगत करवाया. जिसके बाद जनप्रतिनिधि एवं समस्त यूनियन के लोग टोल प्लाजा के आगे ही धरने पर बैठ गए. धरना स्थल पर बैठे जनप्रतिनिधियो ने 20 किलोमीटर के दायरे को टोल फ्री करने की मांग की और कहा कि जब तक टोल फ्री की मांग को स्वीकार नहीं किया जाएगा. तब तक धरना स्थल पर ही रहेंगे. टोल प्लाजा पर धरना लगने की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी मौके पर पहुंचे. और धरना स्थल पर बैठे जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर धरना समाप्त करने के लिए समझाइश की सभी ने टोल फ्री होने पर ही धरना उठाने की बात कहीं सभी के द्वारा घड़साना क्षेत्र के आसपास के गांवों के वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखने की मांग को प्रमुखता दी
है.
मांगः 20 किलोमीटर के दायरे को टोल फ्री किया जाए
घड़साना पंचायत समिति के पूर्व सदस्य एडवोकेट राकेश चावरिया ने बताया कि गंगानगर जिला मुख्यालय पर जाने के लिए नागरिकों को तीन टोल नाकों पर टोल देना पड़ता है, इसलिए घड़साना क्षेत्र के 20 किलोमीटर दायरे की सभी पंचायतों को टोल मुक्त किया जाए जब तक टोल मुक्त नहीं किया जाएगा तब तक धरना नहीं उठाया जाएगा, एनएसयूआई के पूर्वजिलाध्यक्ष सरवर जसलेरा ने बताया कि टोल नाके से गुजरते समय राहगीर अपने परिवार के साथ होते हैं, किसी बात पर अनबन होने पर टोल कर्मचारियों द्वारा उनके परिवार के सामने ही अभद्र व्यवहार किया जाता है और हमारी प्रमुखता है कि 20 किलोमीटर के दायरे को टोलफ्री किया जाए अन्यथा यह धरना नहीं हटाया जाएगा.
रिपोर्टर- कुलदीप गोयल
ये भी पढ़ें- कौन होगा राजस्थान का नया सीएम? इसको लेकर मंत्री खाचरियावास ने कह दी ये बड़ी बात
RCA Election 2022: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनावी रण तैयार, 30 सितंबर को होगी वोटिंग