अनूपगढ़ में ऑप्रेशन क्लीन के तहत पुलिस ने 4 हिस्ट्रीशीटर सहित 16 आरोपी किये गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209582

अनूपगढ़ में ऑप्रेशन क्लीन के तहत पुलिस ने 4 हिस्ट्रीशीटर सहित 16 आरोपी किये गिरफ्तार

अनूपगढ़ में पुलिस ने विभिन्न मामलों में साढ़े तीन दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 4 आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और एक आरोपी को एनडीपीएस की धारा में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2. 800 ग्राम पोस्त बरामद की है.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

Anupgarh: अनूपगढ़ में पुलिस ने विभिन्न मामलों में साढ़े तीन दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 4 आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और एक आरोपी को एनडीपीएस की धारा में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2. 800 ग्राम पोस्त बरामद की है.  थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर प्रभू सिंह पुत्र डुंगर सिंह राजपुत को गांव 86 जीबी के बस स्टैंड के पास गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया.  पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वृत इलाके में आप्रेशन क्लीन चलाया गया था. जिसमें अधिकारियों ने विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों के धरपकड़ के निर्देश दिए थे.  इसके तहत अनूपगढ़, घड़साना, रावला और रामसिंहपुर पुलिस ने वृत इलाके में 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.  उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा. आप्रेशन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. 

अनूपगढ़ पुलिस की कार्रवाई 

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अनूपगढ़ पुलिस थाना इलाके में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अनूपगढ़ पुलिस ने लालू साहनी निवासी वार्ड नंबर 1, अल्लारखा निवासी वार्ड नंबर 8, इब्राहिम निवासी वार्ड नंबर 8, नाजम अली निवासी वार्ड नंबर 8, कालुराम निवासी वार्ड नंबर 28 अनूपगढ़, राजेंद्र निवासी वार्ड नंबर 4 और जेठाराम निवासी वार्ड नंबर 10 को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा गुरबचन सिंह निवासी पुराना बिंजोर, जगदेव सिंह निवासी बाण्डा कालोनी, हरपिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 17 अनूपगढ़, अनिल कुमार निवासी वार्ड नंबर 6, राजेंद्र निवासी वार्ड नंबर 4, दलजीत सिंह निवासी 1 के बी ढाणी और पवन कुमार निवासी नाहरावाली को वारंटी के रूप में गिरफ्तार किया है. जबकि सीआरपीसी धारा 151 में विक्रम निवासी, 4 एपीएम और सुनिल कुमार 4 एपीएम को गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ें : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में पिता की मौत के बाद पुत्र की भी हुई मौत

घड़साना में 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक सिहाग ने बताया कि पुलिस थाना घड़साना में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शांतिभंग की आश्ंका के आरोप में कबीर सिंह निवासी 3 एमएलडी, राम कैलाश निवासी 3 एमएलडी, राजेश निवासी भागसर पंजाब, नत्थू राम निवासी 24 एएस सी, फलक शेर निवासी 24 एएस सी को और धारा 110 सीआरपीसी में शुभम सिंह निवासी जालवाली, सीआरपीसी धारा 447, 3 एससीएसटी एक्ट में जीत सिंह निवासी 10 एमडी को गिरफ्तार किया. 

रावला और रामसिंहपुर की कार्रवाई 

पुलीस थाना रावला में सीआरपीसी की धारा 151 में वीरूराम निवासी 10 केडी, अनिल निवासी 12 केडी, दीनदयाल निवासी 2 केएलडी, स्थाई वारंटी सतपाल निवासी कुंडल को गिरफ्तार किया. जबकि रामसिंहपुर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 में बलवीर सिंह निवासी 48 जीबी, ओम प्रकाश निवासी रेड बग्गी, सुखविंद्र सिंह उर्फ सुखी निवासी रेड बग्गी, बलदेव सिंह निवासी 48 जीबी और दिनेश कुमार निवासी 11 एएस, गिरफ्तार सुदा वारंटी के आरोप में कलवंत सिंह निवासी 61 जीबी, सम्मा सिंह निवासी 15 एपीडी, अमरीक सिंह निवासी 15 एपीडी और चार अन्य को गिरफ्तार किया. 

Reporter: Kuldeep Goyal

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news