किसी भी प्रकार की गलत टिप्पणी होने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .
Trending Photos
Sri-ganganagar: श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में उदयपुर में हुए हत्याकांड को लेकर पुलिस अलर्ट नजर आ रही है, जिसके चलते रायसिंहनगर पुलिस थाने में आज सीएलजी सदस्यों की बैठक बुलाई गई. .बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर बिना किसी तथ्यों के पोस्ट वायरल ना करें, साथ ही किसी भी जाति धर्म समुदाय को लेकर सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी या वीडियो वायरल ना करें. उन्होंने कहा कि कस्बे का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप पर निगरानी रखी जा रही हैं, किसी भी प्रकार की गलत टिप्पणी होने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .
उदयपुर की घटना के बाद से पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रही है, हालांकि देर रात सोशल मीडिया पर उदयपुर की घटना को लेकर वीडियो वायरल होते रहें इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करने को लेकर लोगों से अपील की गई. गौरतलब है कि उदयपुर में हुई घटना के बाद लगातार सोशल मीडिया पर घटनाक्रम के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वही इस घटनाक्रम को लेकर आम जन में आक्रोश में नजर आ रहा है. दूसरी ओर पुलिस द्वारा भी इस घटनाक्रम को लेकर पूरी तरह से सर्तकता बरती जा रही है. हालांकि पुलिस द्वारा अभी सोशल मीडिया पर हो रहें लगातार वीडियो वायरल मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं. बैठक में एएसपी बनवारी लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई और थाना प्रभारी गणेश कुमार विश्नोई सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहें.
Reporter - Kuldeep Goyal
यह भी पढ़ें-
उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान
उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें