Rajasthan Road Accident:राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की झेर चौकी के पास मुंबई से आ रही सवारियों से भरी रक्षा ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 18 सवारिया इस हादसे में घायल हो गए.
Trending Photos
Rajasthan Road Accident:राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की झेर चौकी के पास मुंबई से आ रही सवारियों से भरी रक्षा ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 18 सवारिया इस हादसे में घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को स्थानीय चिकित्सालय भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 12 सवारियो को एमजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
एमजी चिकित्सालय में गंभीर घायल एक सवारी को उदयपुर रेफर किया गया है. घायलों में महिला,पुरुष और बच्चे शामिल है. वही इस हादसे की सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी भी चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,बस मुंबई से आ रही बस बांसवाड़ा जिले की झेर चौकी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.जिसे वहां अफरा-तफरी मच गई.बस के पलते ही मौके पर लोगों की भिड़ जमा हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को बाहर निकाल घायलों को स्थानीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया.
#Banswara सवारियों से भरी बस पलटी
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा, बस में सवार 18 सवारियां हुई घायल, 12 सवारियों को एमजी चिकित्सालय में किया भर्ती, एक गंभीर अवस्था में घायल सवारी को किया उदयपुर रेफर, झेर चौकी के पास हुआ हादसा, मुंबई से बांसवाड़ा आ रही थी बस @BanswaraPolice…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 14, 2024
वहीं दूसरी तरफ श्रीगंगानगर के पदमपुर में भी एसी ही घटना देखने को मिली.यहां बींझबायाला के 11 EEA के पास सवारियों से भरी बस पलट गई,जिस कारण करीब 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
#SriGanganagar #पदमपुर अनियंत्रित होकर बस पलटी
बस में सवार करीब 2 दर्जन से लोग घायल, घायलों को घमुड़वाली, बींझबायाला CHC में कराया भर्ती, 5 से 6 लोगों को बताई जा रही गंभीर चोटें, प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया रेफर, केसरसिंहपुर से लालपुरा स्थित डेरे में जा रही थी बस,…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 14, 2024
घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घमुड़वाली,बींझबायाला CHC में भर्ती करवाया.वहीं जानकारी के अनुसार हादसे में 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायस हो गए,और सभी को गंभीर चोटें लगी हुई हैं.प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रेफर किया गया.जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस केसरसिंहपुर से लालपुरा स्थित डेरे में जा रही थी.