Sriganganagar News: चूनावढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित पांच आरोपीयों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1606715

Sriganganagar News: चूनावढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित पांच आरोपीयों को किया गिरफ्तार

Sriganganagar News: चूनावढ़ पुलिस ने तीन बड़ी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 3 अवैध देसी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस सहित पांच आरोपीयों को किया गिरफ्तार किया है.आरोपीयों के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल और दो जीवित कारतूस बरामद हुआ है.

Sriganganagar News: चूनावढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित पांच आरोपीयों को किया गिरफ्तार

Sriganganagar News: श्रीगंगानगर के चूनावढ़ पुलिस ने तीन बड़ी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 3 अवैध देसी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस सहित पांच आरोपीयों को किया गिरफ्तार किया. जिला पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख के दिशा निर्देश पर चूनावढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान एएसआई सोमदास मय जाब्ते के साथ हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र सहित अन्य स्टाफ ने आरोपी गुरप्यार सिंह 21 वर्षीय पुत्र मेजर सिंह निवासी 5 केके बुटरा पुलिस थाना घमूडवाली सर्वजीत सिंह 35 वर्षीय पुत्र कश्मीर सिंह और गुरप्रीत सिंह 20 वर्षीय सर्वजीत सिंह निवासी भाईजीवाला पुलिस थाना लालगढ़ जाटान को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- Sriganganagar: सादुलशहर में बिना भेदभाव के शीघ्रता से हो फसलों का सर्वे, MLA जगदीशचंद्र जांगिड़ ने राजस्व कर्मियों की बैठक में रखी ये बात 

आरोपीयों के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल और दो जीवित कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों को एएसआई सोमदास ने हवलदार हंसराज, सुभाष चंद्र, बाबूजान, संदीप कुमार और बलजीत सिंह के साथ गिरफ्तार किया. चूनावढ़ थाना क्षेत्र में ही एएसआई सुभाष चंद्र ने हवलदार देवेंद्र बक्शी सिपाही राकेश के साथ केवल सिंह उर्फ बाबा 33 वर्षीय पुत्र लाभ सिंह उर्फ लखवीर सिंह निवासी खूनी चक थाना गोलूवाला को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना को लेकर मंत्रालय की चिट्ठी पर विधायक ने बोल दी बड़ी बात

जिनके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ. तीसरी कार्रवाई हवलदार कृष्णा राम ने सिपाही प्रकाश चंद्र और राजेश को साथ लेकर चरणजीत सिंह 28 वर्षीय पुत्र हरपाल सिंह निवासी अयालकी थाना गोलूवाला को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से भी एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है इस सबंध में चूनावढ़ थाना में तीन मुकदमा दर्ज किए हैं. इन बदमाशों को पकड़वाने में पुलिस के सीडीआर सैल के सिपाही मंगतराम की अहम भूमिका रही.

यह भी पढ़ें- सादुलशहर ग्राम सेवा सहकारी समिति की मतदाता सूची की जांच की मांग, समिति पर किसानों का प्रदर्शन

Trending news