टोंक में दो पक्षों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, लोगों ने सरपंच को भी नहीं छोड़ा, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1383615

टोंक में दो पक्षों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, लोगों ने सरपंच को भी नहीं छोड़ा, वीडियो वायरल

टोंक के दूनी तहसील क्षेत्र के चारनेट ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को रावण दहन को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूंसे चले. इसको देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. झगड़े में सरपंच समेत 3 जने घायल हो गए.

टोंक में दो पक्षों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, लोगों ने सरपंच को भी नहीं छोड़ा, वीडियो वायरल

Tonk: टोंक के दूनी तहसील क्षेत्र के चारनेट ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को रावण दहन को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूंसे चले. इसको देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. झगड़े में सरपंच समेत 3 जने घायल हो गए. इस घटना का VIDEO सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि बुधवार शाम को पंचायत मुख्यालय पर नेहरू मंडल की ओर से रावण दहन का कार्यक्रम था. रावण का पुतला भी खड़ा कर दिया था. दशहरा मैदान पर मेले जैसा माहौल था. सैकड़ों लोग मौजूद थे. शाम को भगवान राम की शोभायात्रा गांव में रावण के पुतले के पास पहुंची. इसके बाद रावण का पुतला जलाते समय सरपंच पक्ष के लोगों ने उसे पीछे खींच लिया. इसको लेकर नेहरू मंडल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और दोनों पक्ष भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लात-घुसे चले. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका VIDEO बना लिया, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

मारपीट को लेकर दोनों ओर से क्रॉस केस दर्ज कराए गए हैं. नेहरू मंडल की ओर से वार्ड पंच हरिराम मीणा (42) ने सरपंच राजेश चौधरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि रावण दहन का कार्यक्रम नेहरू मंडल की ओर से था. रावण दहन करते समय सरपंच और उनकी टीम ने मंडल कार्यकर्ताओं से मारपीट की. इससे मुझे ( हरिराम) अंदरूनी चोट आई हैं. इसी तरह सरपंच राजेश चौधरी ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रावण दहन देखने जाने के दौरान हरिराम और उसके दोस्तों ने मेरे और मेरे दोस्तों के साथ मारपीट की है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Reporter- Purushottam Joshi

ये भी पढ़े...

मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा ऐलान, सोडाला नहीं 'भारत जोड़ो सेतु' कहलाएगा एलिवेटेड रोड

नोबेल पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की याद में किया था शुरू, संपत्ति का एक बड़ा हिस्से से होते है वैज्ञानिक सम्मानित

Trending news