टोंक में भारी बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 137.14 MM दर्ज की बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1241606

टोंक में भारी बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 137.14 MM दर्ज की बारिश

जिले में बीते 24 घंटे में जमकर बारिश हुई है. जिला मुख्यालय पर तो सड़कें दरिया बन गई. सबसे ज्यादा पानी पुरानी टोंक क्षेत्र में बहा. जिले में सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में इस सीजन में एक दिन-रात में सबसे ज्यादा बारिश 32 MM दर्ज की गई.

टोंक में भारी बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 137.14 MM दर्ज की बारिश

टोंक: जिले में बीते 24 घंटे में जमकर बारिश हुई है. जिला मुख्यालय पर तो सड़कें दरिया बन गई. सबसे ज्यादा पानी पुरानी टोंक क्षेत्र में बहा. जिले में सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में इस सीजन में एक दिन-रात में सबसे ज्यादा बारिश 32 MM दर्ज की गई. इसी के साथ जिले में अब तक 137.14 MM बारिश हुई है, जो कुल औसत बारिश 610 MM का 22.60 प्रतिशत है. इसमें 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश टोंक शहर में 74 MM दर्ज की गई है.

टोंक में हुई तेज बारिश से जिला मुख्यालय पर गर्मियों के दिनों में करीब एक करोड़ की लागत से बनाए गए नाले का कुछ हिसा ढह गया. इससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं. उधर, बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि बीसलपुर बांध में 3 दिन में पानी की आवक नहीं हुई हैं. अभी तक बीसलपुर बांध में 11 सेंटी मीटर पानी आया हैं. बांध में अभी 309.11 आरएल मीटर पानी है.

टोंक और देवली में हुई ज्यादा बारिश

जल संसाधन विभाग के XEN अशोक जैन ने बताया कि बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक टोंक रेनगेज सेंटर में 75 MM, पनवाड में 54 MM, पीपलू में 54 MM, चांदसेन में 33 MM, गलवा में 3 MM, रामसागर में 32 MM, माशी में 41 MM, निवाई में 35 MM, नासीरदा में 8 MM, टोडारायसिंह में 38 MM समेत जिले के 13 रेन गेज सेंटरों पर 24 घंटे में 32 MM बारिश दर्ज की गई है.

Reporter- Purshottam Joshi

Trending news