SIT ने शुरू की शंकर मीणा मर्डर केस की जांच, दो सीनियर ऑफिसर टोंक पहुंचे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1763724

SIT ने शुरू की शंकर मीणा मर्डर केस की जांच, दो सीनियर ऑफिसर टोंक पहुंचे


Tonk : राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू में शंकर मीणा हत्याकांड में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद सीएम गहलोत ने जांच करने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया हैं. सीएम के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने दो सीनियर अधिकारियों को पीपलू भी भेज दिया हैं.

SIT ने शुरू की शंकर मीणा मर्डर केस की जांच, दो सीनियर ऑफिसर टोंक पहुंचे

Tonk : राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू में शंकर मीणा हत्याकांड में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद सीएम गहलोत ने जांच करने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया हैं. सीएम के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने दो सीनियर अधिकारियों को पीपलू भी भेज दिया हैं.

सीआईडी सीबी के एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी और नेम सिंह जांच के लिए टोंक पहुंच चुके हैं. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीपलू प्रकरण में हत्या का केस दर्ज होने के बाद सीएमओ से मिले आदेश पर उच्च स्तरीय जांच के लिए सीआईडी क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई हैं.

इस प्रकरण की जांच के लिए दो एडिशनल एसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की एसआईटी में शामिल किया गया है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि टोंक जिले के पीपलू थाना क्षेत्र में हुए शंकर मीणा हत्या काण्ड का अनुसंधान सीएमओ ने सीआईडी सीबी को सौंपा है.

प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के सुपर विजन में एसआईटी गठित की गई है. एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी व नेम सिंह जांच के लिए टोंक पहुंच चुके हैं. हीनियस क्राइम मॉनिटरिंग यूनिट रेंज सैल अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह को अनुसंधान अधिकारी नियुक्त किया गया है.

8 सदस्यीय गठित एसआईटी में सीआईडी क्राइम ब्रांच से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी, राजेश मलिक तकनीकी सहयोग के लिए शामिल किए गए हैं.

इनके अलावा टीम में पुलिस निरीक्षक हनुमान सिंह, रविंद्र यादव व राम सिंह नाथावत, एएसआई रामकरण और कॉन्स्टेबल रतीराम को शामिल किया गया है. एसआईटी घटना के समस्त पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय को सौंपेंगी.

 

Trending news