टोंक के समीप बीसलपुर डैम के दो गेट खोल कर पानी निकासी प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद डाउनस्ट्रीम में ना सिर्फ नौकाओं का संचालन बल्कि चूली रपटे पर अवैध मत्स्य का खेल बराबर जारी है.
Trending Photos
Malapura: टोंक के समीप बीसलपुर डैम के दो गेट खोल कर पानी निकासी प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद डाउनस्ट्रीम में ना सिर्फ नौकाओं का संचालन बल्कि चूली रपटे पर अवैध मत्स्य का खेल बराबर जारी है.
विदित रहे कि बीसलपुर डैम के पूर्ण भराव क्षमता 315 दशमलव 50 पूर्ण हो जाने के बाद डैम के दो गेट खोल कर 12301 पानी की निकासी भले ही की जा रही हो लेकर इससे पूर्व प्रशासनिक स्तर पर किए दी गई चेतावनी को नजरअंदाज कर डैम के समीप डाउन स्ट्रीम में ना सिर्फ नोकाओं का संचालन किया जा रहा है, बल्कि बनास नदी पर बने चूली रपटे पर इन दिनों बड़ी संख्या में मत्स्य आखेट करने वालों की भीड़ जमा हो रही है.
इस लोगों की इस लापवाही के चलते जिला वउपखंड प्रशासन ने नदी के बहाव क्षेत्र में किसी भी तरह की गतिविधि को प्रतिबंधित करते हुए आमजन को हिदायत दी गई लेकिन अनदेखी के बीच प्रशासनिक चेतावनी व हिदायत का कोई असर देखने को नहीं मिला.
Reporter: Purshottam Joshi
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं... Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ
जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा