Tonk: मालपुरा में विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें 130 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
Trending Photos
Tonk: टोंक विप्र फाउंडेशन तहसील मालपुरा के तत्वावधान मे आज फलौदी बालाजी स्थित कोमल पैराडाइज में तहसील स्तरीय विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विप्र समाज की 130 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. प्रवक्ता मणिशंकर शर्मा और अध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि जयपुर रोड़ स्थित कोमल पैराडाइज में आयोजित समारोह में अतिथि एस डी शर्मा चैयरमेन देवस्थान बोर्ड जयपुर, राजेश कर्नल प्रदेशाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, शत्रुघ्न गौतम पूर्व संसदीय सचिव, अवधेश शर्मा पूर्व उप जिला प्रमुख, श्यामसुंदर शर्मा निदेशक शिवम् स्कूल, भुवनेश्वर शर्मा उद्योगपति कोटा, एन. एम. सिखवाल जयपुर, विकास शर्मा राष्ट्रीय सचिव, ईश भारद्वाज प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रतिभाओं का सम्मान करते किया.
कन्हैयालाल शर्मा ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनको आगे बढ़ने का हौसला मिलता है और अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है समय-समय पर प्रतिभाओं का सम्मान करना समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. समारोह में कक्षा 10 वीं में 80 प्रतिशत से अधिक की 29, 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक की 43, ग्रेजुएशन व पीजी में 70 प्रतिशत से अधिक की 6, खेलकूद में 9 प्रतिभा, राजकीय सेवा में चयनित 35 सहित समाज में विशेष सहयोग के लिए 10 विप्र रत्नों का सम्मान किया गया.
समारोह में तहसील अध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा, नंदकिशोर एमपीएस, नरेंद्र बील, जगमोहन शर्मा, विनय गौतम, राजेन्द्र तिवाड़ी, युवा अध्यक्ष प्रमोद गौतम, बुद्धिप्रकाश गोवला, चेतन पराशर, रमेश पारीक, श्योजीराम शर्मा पार्षद, हरिनारायण शर्मा, विनोद बील, दामोदर बोहरा, अमरचंद मुंशी, दशरथ मुंशी, अरुणा पराशर, त्रिलोक शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. मंच संचालन कपिलदेव दाधीच, राजेश पंचोली, शिवराज शर्मा ने किया.
Reporter- Purushottam Joshi
टोंक जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को घेरने पहुंचे थे अशोक गहलोत, इधर BJP ने राजस्थान सरकार को ही घेर लिया
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की हल्ला बोल रैलीः बोले सीएम- जिन मुद्दों को लेकर सरकार बदली उनको भूल गए