Banswara: 24 घंटे में 3 परिवारों में छाया मातम, 3 युवकों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1056218

Banswara: 24 घंटे में 3 परिवारों में छाया मातम, 3 युवकों की हुई मौत

जिले में 3 अलग-अलग हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. दो युवकों की हादसे में मौत और एक युवक ने आत्महत्या की जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

3 युवकों की हुई मौत

Banswara: राजस्थान के बांसवाडा (Banswara News) जिले में 24 घंटे में 3 परिवारों के घर मातम छा गया और तीनों घरों के चिराग बुझ गए. जिले में 3 अलग-अलग हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. दो युवकों की हादसे में मौत और एक युवक ने आत्महत्या की जिससे इसकी मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें - Banswara: घर की छत पर चढ़ा 10 फिट लंबा अजगर, कॉलोनी में लगा देखने वालों का मेला

राजस्थान प्रदेश के बांसवाड़ा जिले में पिछले 24 घंटे में 3 युवकों की मौत हो गई है. जिले में 2 युवकों की मौत हादसे में तो 1 युवक की मौत आत्महत्या करने के कारण हुई है. पहला हादसा आंबापुरा थाना क्षेत्र में हुआ जहां पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 1 बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरी बाइक पर सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दंपती को पुलिस ने एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में भर्ती कराया. वहीं मृतक युवक के शव को मोर्चरी में रखा गया. वहीं आज सुबह इसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 

यह भी पढ़ें - Banswara News: पिछले 2 महीने से पानी को तरस रहे किसान, आखिर कब होगा नसीब?

वहीं दूसरा हादसा सदर थाना क्षेत्र के उदपुरा गांव में हुआ जहां पर पिकअप जीप और बाइक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी मे रखवाया और आज उनका पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं तीसरा मामला पाटन थाना क्षेत्र का है जहां पर झर्निया गांव के युवक विषाक्त पदार्थ का सेवन किया जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों ने एमजी चिकित्सालय (MG Hospital) भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

एक युवक बाइक से नोतरे कार्यक्रम से आ रहा था तभी नादिया गांव में सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी बाइक सवार दंपती घायल हो गए. इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

Trending news