Banswara News: पिछले 2 महीने से पानी को तरस रहे किसान, आखिर कब होगा नसीब?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1055372

Banswara News: पिछले 2 महीने से पानी को तरस रहे किसान, आखिर कब होगा नसीब?

बांसवाड़ा जिले के सेवना पंचायत के धामनिया गांव के ग्रामीण और किसानों ने माही विभाग के खिलाफ जमकर विरोध किया. ग्रामीण पिछले 2 महीने से अपने गांव की माइनर नहर (Banswara water crisis) में पानी का इंतजार कर रहे हैं.

पिछले 2 महीने से पानी को तरस रहे किसान

Banswara: बांसवाड़ा जिले का माही विभाग भगवान भरोसे ही चल रहा है. जिले में आज भी कई गांव में नहर से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिससे ग्रामीण और किसान पुरी तरह से परेशान हो चुके हैं. कई बार विभाग को इस बारे में किसान (Farmer) अवगत करा रहे हैं पर विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है, जिस कारण से किसान को खेती करने मे दिक्कत होती है.

यह भी पढ़ें-Bhilwara News: दो जवानों की हत्या का जिम्मेदार गैंगस्टर Raju Fauji गिरफ्तार
  
बांसवाड़ा जिले के सेवना पंचायत के धामनिया गांव के ग्रामीण और किसानों ने माही विभाग के खिलाफ जमकर विरोध किया. ग्रामीण पिछले 2 महीने से अपने गांव की माइनर नहर (Banswara water crisis) में पानी का इंतजार कर रहे हैं. विभाग ने जिले में 2 महीने पहले की नहरों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी है पर इस गांव में अब तक पानी नहीं आ पाया है. इतना ही नहीं इस गांव की नहर की साफ सफाई भी नहीं की गई है, जिस कारण से आज इस गांव के किसान पुरी तरह से परेशान हो रहे हैं. माही विभाग द्वारा इन नहरों की सफाई सही रूप से नहीं कराई गई है, जिस कारण से पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है. इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलकर डीएम को ज्ञापन दिया, जिसके बाद डीएम ने कस्बे की नहर मे पानी की सप्लाई नहीं होने के मामले की जांच के आदेश दिए और जल्द इस गांव में पानी की सप्लाई कराने के निर्देश भी दिए हैं.

स्थानीय निवासी ने बताया कि किसान अपने खेतों मे बुआई कर के बैठा हुआ है पर पानी अब तक नहर में नहीं आया है, जिस कारण से बड़ी परेशानी हो रही है. हकरु मईडा-भाजपा नेता ने बताया कि किसान परेशान है और माही की नहर में पानी नहीं आ रहा है. दो महीने हो चुके नहरों में पानी की सप्लाई शुरू हुए, हमने इसका ज्ञापन दिया है.

Trending news