तिब्बतियन यूथ कांग्रेस की बाइक रैली पहुंची उदयपुर, चीन में आयोजित होने वाले ओलंपिक के बहिष्कार करने की रखी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1058428

तिब्बतियन यूथ कांग्रेस की बाइक रैली पहुंची उदयपुर, चीन में आयोजित होने वाले ओलंपिक के बहिष्कार करने की रखी मांग

चीन की ओर से तिब्बत में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लंबे समय से तिब्बतियन आंदोलन कर रही हैं. ऐसे में बीजिंग में आयोजित होने वाले ओलंपिक के बहिष्कार की मांग को लेकर तिब्बतियन यूथ कांग्रेस के सदस्य देश भर बाइक रैली निकाल रहे हैं. 10 दिन पूहले बैंगलोर से निकली बाइक रैली आज उदयपुर (Udaipur News) पहुंची.

 तिब्बतियन यूथ कांग्रेस की रैली.

Udaipur: चीन के बीजिंग में वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों के बहिष्कात की मांग को लेकर तिब्बतियन यूथ कांग्रेस की रैली (Tibetan Youth Congress rally) आज उदयपुर पहुंची, जहां तिब्बतियन मार्केट में रैली का स्वागत किया गया और ओलंपिक के बहिष्कार की आवाज को बुलंद किया. 

दरअलस चीन की ओर से तिब्बत में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लंबे समय से तिब्बतियन आंदोलन कर रही हैं. ऐसे में बीजिंग में आयोजित होने वाले ओलंपिक के बहिष्कार की मांग को लेकर तिब्बतियन यूथ कांग्रेस के सदस्य देश भर बाइक रैली निकाल रहे हैं. 10 दिन पूहले बैंगलोर से निकली बाइक रैली आज उदयपुर (Udaipur News) पहुंची.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में 1 जनवरी से 3 माह तक चलेगा 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान', सूचना देने वाले को मिलेगा 51 हजार का इनाम

इस दौरान युवाओं ने भारत सरकार से बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार की मांग की. रैली में शामिल सदस्यों ने बताया कि वे अब तक 4 राज्यों का दौरा कर चुके हैं और अगले 15 दिनो में 6 राज्यों से होते हुए उनकी यह रैली दिल्ली पहुंचेगी. यहां पीएमओ में बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) के बहिष्कार को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा. यात्रा के दौरान आम लोगों से भी इसमें सहयोग की मांग की है. 

Reporter- Avinash Jagnawat

Trending news