CM Ashok Gehlot: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत उदयपुर दौरे पर मावली को बड़ी सौगात दी है. सीएम मवाली में महंगाई, राहत कैंप का निरीक्षण करके अपने संबोधन पर मवाली के झोली में कई तोहफे डाले. मावली के गर्ल्स कॉलेज को पीजी कॉलेज में क्रमोन्नत किया गया है.मावली को नगरपालिका बनाने को कहा.
Trending Photos
CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत उदयपुर दौरे पर हैं, इस दौरान गहलोत मवाली की झोली में एक के बाद एक खुशखबरी दी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा मवाली से मेरा 40 साल पुराना रिश्ता है. उदयपुर के मावली में सीएम अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया.
#Udaipur के मावली में सीएम
सीएम ने मावली को नगर पालिका बनाने की घोषणा की
घाटा और इंटाली पीएचसी को सीएचसी बनाने की घोषणा की
मावली सीएससी को जिला उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की@AJagnawat @ashokgehlot51 @RajGovOfficial— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 9, 2023
#Udaipur : सीएम का सम्बोधन
मावली के राउमावि में महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का सम्बोधन
मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की तारीफ की कहा-बजट में मुख्यमंत्री ने दिया है 19 हज़ार 500 करोड़ का महंगाई राहत पैकेज
मुख्यमंत्री और राज्य…— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 9, 2023
महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन | मावली, उदयपुर https://t.co/N1J9EuCuAG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 9, 2023
प्रदेशवासियों को मजबूत बनाना है
सीएम अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि पहला सुख निरोगी काया है.शिक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रदेशवासियों को मजबूत बनाना है.साथ सीएम ने कहा कि शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए अनुप्रति योजना चलाई है जा रही है. 500 बच्चों को सरकारी खर्चे पर सरकार विदेश भेज रही है.
मावली को नगरपालिका घोषित किया गया. मावली और खेमली को अलग-अलग पंचायत समिति भी बनाया जाएगा. घाटा और इंटाली पीएचसी को सीएचसी भी बनाया. बागोलिया बांध की डीपीआर बनाने की घोषणा की. मावली सीएचसी को उप जिला अस्पताल भी बनाया.
महंगाई से राहत की गारंटी
गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से गारंटी दी जा रही है,आप को 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा. महंगाई से राहत की गारंटी हमारी सरकार दे रही है. सीएम ने कहा कि महंगाई से राहत देना हमारा लक्ष्य है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर कहा कि यह देशभर में अनूठी योजना है.आमजन से किया आह्वान-सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा फायदा उठाएं.सीएम गहलोत ने अंत में ये भी कहा कि लंबे अरसे बाद मावली आने का मिला मौका है.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में हैवी ब्लास्टिंग से मकानों पर आ रही दरारें, माइंस को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा, 2500 की आबादी प्रभावित