डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में मुस्लिम समाज की ओर से पहली क्रिकेट प्रतियोगिता को प्रारंभ किया गया. सागवाडा नगरपालिका के अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
Trending Photos
Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड मुख्यालय के महिपाल मैदान में मुस्लिम समाज की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार से आगाज हुआ. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया रहे. वहीं अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष राजू शेख रहे. इस मौके पर क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक अफजल लखारा ने बताया की सागवाड़ा में मुस्लिम समाज की ओर से पहली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में डूंगरपुर, सागवाड़ा और गलियाकोट के मुस्लिम समाज की 8 टीम भाग ले रही हैं. वहीं प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक शनिवार व रविवार को मेच खेले जायेंगे.
यह भी पढ़े- Sagwara: मोरों के शिकार मामले में 17 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, जीप मालिक को भी नहीं पकड़ पाई पुलिस
इधर इस मौके पर प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने समारोह को संबोधित किया. अपने संबोधन में खोडनिया ने कहा की खेल खेलने से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास होता है. वही खिलाड़ियों से कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच मिलता है. इधर प्रतियोगिता का पहला मैच अनवर इलेवन और KGN क्लब के बीच हुआ. दूसरा मैच रॉयल स्टार और मीम बादशाह के बीच खेला गया. इस अवसर पर शेख राजूभाई बर्तनवाला, मोहिन खान, लक्की पठान, सोहेल पठान और वसीम खान सहित कई मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहें.
Report- Akhilesh Sharma