Dungarpur: अवैध बजरी परिवहन पर चला Police का डंडा, 3 डंपर किए जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan910211

Dungarpur: अवैध बजरी परिवहन पर चला Police का डंडा, 3 डंपर किए जब्त

आसपुर से लकड़ी तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी. वहीं, मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को डिटेन किया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Dungarpur: जिले में पुलिस की स्पेशल टीम ने बीती रात दो अलग-अलग कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने आसपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुरा गांव (Fatehpura Village) में अवैध रूप से बजरी परिवहन करते 3 डंपर जब्त किए हैं.

यह भी पढे़ं- Lockdown में भी अवैध खनन माफियाओं की कट रही चांदी, दिन-रात चीर रहे नदी का सीना

कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali Thana Area) में आम की गीली लकड़ियों से भरे दो ट्रक जब्त किए हैं. टीम इंचार्ज आरपीएस अधिकारी भवानी सिंह (Bhawani Singh) ने बताया कि डीएसटी टीम को आसपुर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिली थी, जिस पर फतेहपुरा गांव में दबिश दी गई. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan: बजरी को लेकर गहलोत सरकार ने दी बड़ी राहत, खनन के 3 पट्टे जारी

इस दौरान बजरी से भरे 3 डंपर मिलने पर उन्हें जब्त किया गया. जब्त किए गए डंपरों को आसपुर थाना पुलिस को सौंपा गया है. वहीं मामले की सूचना खनन विभाग को दी गई. इसके अलावा टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में साबेला बायपास के पास आम की गीली लकड़ियों से भरे दो ट्रक भी जब्त किए हैं तथा कार्रवाई की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. 

आसपुर से लकड़ी तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी. वहीं, मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को डिटेन किया है. अब दोनों मामलों में संबंधित विभाग आगे की कार्रवाई करेंगे.

Reporter- Akhilesh Sharma

 

Trending news