Lockdown में भी अवैध खनन माफियाओं की कट रही चांदी, दिन-रात चीर रहे नदी का सीना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan910089

Lockdown में भी अवैध खनन माफियाओं की कट रही चांदी, दिन-रात चीर रहे नदी का सीना

बारां (Baran) जिले में कालीसिंध और पार्वती नदी में दिन और रात बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Kota: कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन लॉकडाउन में भी अवैध खनन (Illegal mining) के माफिया चांदी कूटने में लगे हैं.

यह भी पढ़ें- दोस्त ने ही दोस्त की हत्या, रात को घर में अकेली पत्नी से मिलने जाने से नाराज था युवक

बारां (Baran) जिले में कालीसिंध और पार्वती नदी में दिन और रात बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. जमकर के बजरी के माफिया 24 घंटे नदी के सीने को छलनी करने में जुटे हुए हैं. चारों तरफ ट्रैक्टर यहां नजर आएंगे. सैकड़ों की तादाद में लोग नदी के हर हिस्से में फैले हैं, जो अवैध खनन करने के लिए लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Kota : मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट के इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग, हादसा टला

वैसे तो बारां जिला खुद खनन मंत्री का गृह जिला है. बावजूद इसके सबसे ज्यादा अवैध खनन की शिकायतें इसी जिले से मिलती हैं. लॉकडाउन में ज्यादातर कारवाई या बंद हैं तो ऐसे में अवैध खनन के माफियाओं के लिए यह लॉकडाउन आपदा में अवसर का मौका मिल गया है. जब से लॉकडाउन लगा है, तब से ही यह अवैध खनन के माफिया सक्रिय हैं और जमकर के कालीसिंध और पार्वती नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन को करवा रहे हैं.

मुख्य बिंदु

  • बारां जिले की काली सिंध और पार्वती नदी में 24 घंटे चल रहा अवैध खनन
  • अवैध खनन के माफिया दोनों नदियों को चीर कर रहे बजरी का दोहन
  • दर्जनों ट्रैक्टर और सैंकड़ों लोग हर वक्त खुलेआम अवैध खनन को दे रहे अंजाम
  • खनन मंत्री के गृह जिले में सभी विभागों समेत पुलिस ने बंद की अपनी आंखें

 

Trending news