जवाबदेही यात्रा शहर के गांधी चौराहे पर पहुंची जहां पर रैली निकाली गई और कलेक्ट्री परिसर में सभा की जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
Trending Photos
Pratapgarh: जवाबदेही यात्रा आज प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर पहुंची, जवाबदेही यात्रा शहर के गांधी चौराहे पर पहुंची जहां पर रैली निकाली गई और कलेक्ट्री परिसर में सभा की जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जवाबदेही यात्रा के कलाकार साथियों ने जवाबदेही यात्रा सवाल पूछे एवं गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.
कलेक्ट्री में हुई सभा में अभियान से जुड़े मुकेश निर्वासत ने कहा कि राजस्थान की धरती ने सूचना का अधिकार (RTI), रोजगार गारंटी (Employment Guarantee) जैसे कानून दिए हैं अब जवाबदेही का कानून आवश्यक रूप से बनेगा. शहर में पंहुची रैली सदस्यों ने सवाल है सवाल है जवाब दो जवाब दो के नारे के साथ रैली कि शुरुआत की. यात्रा के वॉलंटियर ने जवाबदेही यात्रा के पर्चे बांटे जिसमें यह यात्रा क्यों की जा रही है और क्या है? जवाबदेही कानून लिखा गया है के बारे में आमजन को जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- Udaipur: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार महिला और सब्जी वाली को उड़ाया, दोनों की मौत
विभिन्न संगठनों ने जवाबदेही कानून पास कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया. जवाबदेही कानून पास कराने की मांग के लिए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान रैली के आयोजकों ने जवाबदेही कानून की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जब सरकार हमारी है, सरकार चलाने से लेकर सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह तक की प्रक्रिया जनता के रुपयों से संचालित होती है. फिर भी जनता कामों के लिए भटकती है. इसके लिए सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- वर्ष 2022 में उदयपुर को मिलेगी बड़ी सौगात, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम इस साल होगा पूरा
सभी ने एकजुटता दिखाते हुए इस कानून को पास करने की सहमति जताई. सरकारी स्कूल में क्यों सरकारी कर्मचारियों (government employees) के बच्चे नहीं पढ़ते? सरकार को एक कानून लाना चाहिए कि सरकारी कर्मचारियों के बच्चे सरकारी स्कूल में ही पढ़ाई करें, जिससे स्कूली व्यवस्थाएं मजबूत हों. आंदोलन करने वाले प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से भी मुलाकात की.
Report- Vivek Upadhyay