Rajasthan live News, 12 March 2024 : लोकसभा चुनाव को कांग्रेस की दूसरी सूची में 43 नामों की घोषणा
लिस्ट में असम मध्यप्रदेश राजस्थान के सीटों की घोषणागोविंदराम मेघवाल- बीकानेर,ललित यादव अलवर,राहुल कस्वा- चुरु,जोधपुर करण सिंह,चित्तौड़गढ़ उदय लाल आंजना,टोंक सवाई माधोपुर हरीश मीणा,जालोर वैभव गहलोत,उदयपुर ताराचंद मीणा,झुंझुनूं बृजेंद्र ओला,भरतपुर संजना जाटव.
Trending Photos
Rajasthan live News in hindi, 12 March 2024: लोकसभा को लेकर कांग्रेस ने जारी की लिस्ट. राजस्थान से 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित.रराजस्थान रॉयल्स की प्रेस वार्ता में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारी सरकार आईपीएल करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. अजमेर में RPSC सदस्य संगीता आर्य के घर पहुं ACB की टीम पहुंची है.राजस्थान के जैसलमेर जिले जैसलमेर में इंडियन एयर फोर्स का तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. समय रहते दुर्घटनाग्रस्त विमान से पायलट सुरक्षित निकल गया था. दुर्घटना का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इंक्वारी का गठन किया गया है. इंडियन एयर फोर्स ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है. पढ़ें राजस्थान की बड़ी खबरें...
यहां पढ़ें पूरी लिस्ट...
राजस्थान की सिरोही-शिवगंज विधानसभा सीट से MLA ओटाराम देवासी, वर्तमान भजनलाल सरकार में मंत्री है. जो पहले वसुंधरा राजे सरकार में भी मंत्री रहे हैं. ओबीसी देवासी वर्ग से आने वाले ओटाराम राजस्थान की राजनीति का चर्चित चेहरा हैं. अचानक तबीयत बिगड़ने पर ओटाराम देवासी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ओटाराम देवासी को हार्ट अटैक आया था. एसएमएस के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.
आज राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.