गोगुन्दा MLA पर एक बार फिर दुष्कर्म का आरोप, कभी घर पर तो कभी जयपुर ले जाकर की जबरदस्ती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1030021

गोगुन्दा MLA पर एक बार फिर दुष्कर्म का आरोप, कभी घर पर तो कभी जयपुर ले जाकर की जबरदस्ती

राजस्थान के उदयपुर जिले (Udaipur News) के गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती पर एक बार फिर दुष्कर्म का आरोप लगा है.

गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती

Udaipur : राजस्थान के उदयपुर जिले (Udaipur News) के गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती पर एक बार फिर दुष्कर्म का आरोप लगा है. दरअसल शहर के देवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने एमएलए पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने एसपी के समक्ष पेश होकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

बताया जा रहा है कि करीब 2 साल पहले पीड़िता नौकरी की तलाश में थी और इसी दौरान उसकी मुलाकात गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती से हुई. इसके बाद दोनों के बीच में फोन पर बातें होना शुरू हुई और धीरे-धीरे नजदीक गया बढ़ गई. पीड़िता का कहना है कि इस दौरान प्रताप गमेती उसके घर पर आए और उससे शारीरिक संबंध बनाए. यही नहीं विधायक उसे जयपुर भी लेकर गए. जहां भी उसके साथ जबरदस्ती की गई. 

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध छुपाने के लिए की महिला को उतारा मौत के घाट, ध्यान भटकाने के लिए काट डाले दोनों पैर

इसके बाद जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाना शुरु किया तो गमेती ने उससे संपर्क करना छोड़ दिया. वहीं, अंबामाता थाना पुलिस (Udaipur Police) ने मामला दर्ज किया है. मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई है. आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती पर किसी महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया हो. इससे पहले भी करीब 10 माह पहले एक महिला ने गमेती पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में आपसी समझौते के बाद मामला शांत हो गया.

Trending news