Bajrang Dal कार्यकर्ता की हत्या के बाद मचा बवाल, उदयपुर पुलिस ने की लंबी वार्ता, सरकारी नौकरी देने की अनुशंसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1562045

Bajrang Dal कार्यकर्ता की हत्या के बाद मचा बवाल, उदयपुर पुलिस ने की लंबी वार्ता, सरकारी नौकरी देने की अनुशंसा

Bajrang Dal: उदयपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह मामला कल का है, हत्या के बाद परिजनों में आक्रोश देखा गया. 
लोगों में गुस्सा दिखा. हालांकि पुलिस ने परिजनों के साथ लंबी वार्ता करके उन्हें समझाने में सफल रही.

 

Bajrang Dal कार्यकर्ता की हत्या के बाद मचा बवाल, उदयपुर पुलिस ने की लंबी वार्ता, सरकारी नौकरी देने की अनुशंसा

Udaipur Bajrang Dal: उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके में हुई राजू परमार की हत्या के मामले में लंबी वार्ता के बाद प्रशासन को समझाइश में सफलता मिल गई. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. परिजन और विभिन्न संगठनों के लोग अपनी मांगों को लेकर मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के उन्होंने अपनी सामने रखी गई.

सभी मांगों को रखा और मांग पूरी नहीं होने तक पोस्टमार्टम नही करवाने पर अड़ गए. इसके बाद लंबी वार्ता का दौर चला. इसके बाद कलक्टर ने मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने की अनुशंसा सहित अन्य मांगों के लिए पत्र लिखा.

 इसके बाद परिजन माने और इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. उसके बाद पुलिस अधिकारी राहत की सांस ले सके. आप को बता दे कि सोमवार शाम को राजू परमार की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

उसके बाद लगातार हिंदू संगठनों में और परिवार के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त था. इस घटना के बाद प्रीतम सिंह नाम के एक आदतन आरोपी ने हत्या करने की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर पोस्ट डाली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फेसबुक पोस्ट के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू की. वही आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें- बारां में पशु-पक्षियों के लिए बनेगा 300 बेड का सबसे बड़ा अस्पताल, 35 बीघा जमीन पर 20 करोड़ रु की लागत से निर्माण कार्य जारी

 

Trending news