मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश आम बजट में डूंगरपुर जिले को मिली सौगातो पर जिले की जनता ने पूर्व राज्यमंत्री और कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश खोडनिया का जयपुर से लौटने पर गांव-गांव में स्वागत अभिनंदन किया है.
Trending Photos
Sagwara: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश आम बजट में डूंगरपुर जिले को मिली सौगातो पर जिले की जनता ने पूर्व राज्यमंत्री और कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश खोडनिया का जयपुर से लौटने पर गांव-गांव में स्वागत अभिनंदन किया है. वहीं सागवाडा नगर में आयोजित अभिनंदन समारोह में सौगातो के लिए सीएम अशोक गहलोत और पूर्व राज्यमंत्री दिनेश खोडनिया का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें - Sagwara: सड़कों के नवीनीकरण का काम हुआ शुरू, 10 किलोमीटर सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में राजस्थान विधानसभा में पेश आम बजट में डूंगरपुर जिले को कई सौगाते मिली है. सीएम अशोक गहलोत ने वागड़ पर्यटन सर्किट, नर्सिंग कॉलेज सहित विभिन्न क्षेत्रों में 1678 करोड़ 42 लाख के विकास कार्यों की घोषणा की है. डूंगरपुर जिले के लिए इन सौगातो की पैरवी करने वाले पूर्व राज्यमंत्री और डूंगरपुर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश खोडनिया का गांव-गांव में स्वागत किया गया है.
बजट के बाद खोडनिया जयपुर से अपने गृह नगर सागवाडा लौटे, इस दौरान डूंगरपुर से सागवाडा में पहुंचने तक ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह खोडनिया का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया. इस दौरान डूंगरपुर मोतली मोड़, डूंगरपुर शहर, आंतरी, वरदा, टामटिया, गुलाबपुरा, नन्दोड, गोवाड़ी, मडकोला में जगह-जगह ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत द्वार लगाए और खोडनिया के पहुंचने पर उनका अभिनंदन और स्वागत किया और सौगातो के लिए आभार जताया है.
यह भी पढ़ें - Dungarpur: 21 साल के वैभव का आधार कार्ड बनाने घर पहुंचे अधिकारी, वजह जान करेंगे तारीफ
वहीं सागवाडा नगर में पहुंचने पर शहर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और सर्व समाज की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में सर्व समाज के लोगों ने जिले को बजट में मिली सौगातो के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है. वहीं पूर्व राज्यमंत्री दिनेश खोडनिया का अभिनंदन किया है. इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री खोडनिया ने समारोह को सम्बोधित भी किया.
साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिले सहित प्रदेश का टीएसपी क्षेत्र का विकास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्राथमिकताओं में शामिल है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं रखी है. वहीं इस बजट में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर और टीएसपी क्षेत्र के लिए बजट के पिटारे में कई सौगाते दी है जिसका लाभ आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को मिलेगा. उन्होंने आमजन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना विश्वास और प्रेम बनाए रखने का भी आव्हान किया है.
Report: Akhilesh Sharma