Sagwara: सड़कों के नवीनीकरण का काम हुआ शुरू, 10 किलोमीटर सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1107211

Sagwara: सड़कों के नवीनीकरण का काम हुआ शुरू, 10 किलोमीटर सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत डूंगरपुर जिले की सागवाडा शहर में सडकों के नवीनीकरण का काम आज से शुरू हुआ जिसके तहत शहर की 10 किलोमीटर सडकों का सुदृढ़ीकरण होगा.

सड़कों के नवीनीकरण का काम हुआ शुरू

Sagwara: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत डूंगरपुर जिले की सागवाडा शहर में सडकों के नवीनीकरण का काम आज से शुरू हुआ जिसके तहत शहर की 10 किलोमीटर सडकों का सुदृढ़ीकरण होगा. कार्य शुरू होने के साथ सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने कार्य का निरीक्षण किया. वहीं सड़कों की हालत सुधरने से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें - Dungarpur: 21 साल के वैभव का आधार कार्ड बनाने घर पहुंचे अधिकारी, वजह जान करेंगे तारीफ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सागवाड़ा शहर में बारिश के बाद टूटी सड़कों को मरम्मत करने के लिए पिछली बजट घोषणा के तहत 4 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया है जिसके तहत सागवाडा शहर क्षेत्र में सड़क सुदृढ़ीकरण का काम आज गुरूवार से शुरू किया गया. सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 4 करोड़ की लागत से 10 किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा, जिसके तहत पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया, पालिका उपाध्यक्ष राजुमामा, पार्षद विमल कलासुआ, जेईएन लोकेश पाटीदार की मौजूदगी में मंगलम विहार वाया स्वर्गीय श्री भीखाभाई भील के मकान तक सीसी सड़क और नाली निर्माण का काम शुरू किया गया. इस मौके पर सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने ठेकेदार को कार्य समय पर और गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने बताया कि सड़कों के अन्य कार्यों को भी जल्द शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - स्कूली छात्राओं ने किया थाने का भ्रमण, CI ने बेटियों से कहा- पुलिस को समझे अपना दोस्त

शहर की इन 10 सड़कों का होगा नवीनीकरण
- वार्ड नंबर 1 में आसपुर मुख्य सड़क पर देवीलाल रोत के मकान से दिलीप रोत के मकान तक सीसी सड़क
- वार्ड नंबर 2 में राजकीय प्राथमिक स्कूल से शब्बीर भाई बर्तनवाला के मकान तक सीसी सड़क और नाली निर्माण
- हरियाला तालालवड़ी से शमशान घाट तक सीसी सड़क
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय संपर्क सड़क और स्टाफ क्वाटर की डामर सड़क का नवीनीकरण
- वार्ड नंबर 2 मे आनंद भोई के मकान के पास से मनु भाई कोटेड के मकान तक सीसी सड़क और नाली निर्माण
- मंगलम विहार वाया स्वर्गीय श्री भीखाभाई भील के मकान तक सीसी सड़क और नाली निर्माण
- गामठवाड़ा से यादव बस्ती की 3 गलियों और पुराना स्प्रिंडल रोड तक सीसी सड़क और नाली निर्माण
- वार्ड नंबर 20 कूड़ारवाड़ा में शशिकांत के मकान से अरविंद गांधी के मकान तक सीसी सड़क और नाली निर्माण
- वार्ड नंबर 9 मरियम आपा के मकान से मुख्तियार भाई के मकान तक और आशा घांची के मकान से मेन रोड तक सीसी सड़क और नाली निर्माण
- गैस गोदाम से कुड़ारवाड़ा मुख्य सड़क तक सीसी सड़क और नाली निर्माण

Report: Akhilesh Sharma

Trending news