Dungarpur में 12 लाख 17 हजार की नकदी के साथ शिक्षक गिरफ्तार, प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े दस्तावेज बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan992755

Dungarpur में 12 लाख 17 हजार की नकदी के साथ शिक्षक गिरफ्तार, प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े दस्तावेज बरामद

डूंगरपुर जिले (Dungarpur News) की धंबोला पुलिस ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा और रीट परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में लाखों रुपए लेकर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने के काले कारनामे को उजागर किया है.

रुपये लेकर परीक्षा में बैठाते थे फर्जी परीक्षार्थी.

Dungarpur : राजस्थान के डूंगरपुर जिले (Dungarpur News) की धंबोला पुलिस ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा और रीट परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में लाखों रुपए लेकर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने के काले कारनामे को उजागर किया है. मामले में धम्बोला पुलिस ने पीठ कस्बे से एक सरकारी शिक्षक को 12 लाख से अधिक नगदी और प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं. 

सीमलवाड़ा डिप्टी रामेश्वर लाल चौहान ने बताया कि कल शाम पुलिस (Dungarpur Police) को सूचना मिली थी कि पीठ कस्बे में एक कॉम्प्लेक्स में किराए के कमरे में रहने वाला बाड़मेर निवासी शिक्षक भंवरलाल जाट जो कि राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल डूंका में कार्यरत है, वह रीट परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठाने के नाम पर लोगों से राशि ले रहा है. 

सूचना पर सीमलवाड़ा डिप्टी रामेश्वरलाल चौहान ने पीठ के भोलेनाथ कॉम्प्लेक्स में दबिश दी. इस दौरान कॉम्प्लेक्स के किराए कमरे में रह रहे शिक्षक भंवरलाल जाट से 12 लाख 17 हजार की राशि जब्त की. वहीं, इसके अलावा रीट परीक्षा से जुड़े दस्तावेज के साथ कई अभ्यर्थियों की 10 वीं की ओरिजिनल मार्कशीट और सब इंस्पेक्टर भर्ती से जुड़े भी दस्तावेज जब्त किए हैं. 

यह भी पढ़ें : REET Exam के आयोजन को लेकर CM Ashok Gehlot के 10 बड़े फैसले

इसके साथ ही भंवरलाल के फोटो लगे फर्जी 8 आधारकार्ड, ब्लैंक चेक भी मिले हैं. अभी तक पुलिस पूछताछ में आरोपी शिक्षक भंवरलाल ने बताया कि वह टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों की जगह प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थियों को बैठाने के नाम पर राशि लेता है. उसने बताया कि धोरीमन्ना निवासी भवरलाल विश्नोई उसका एक साथी है, जिसे वह सारे दस्तावेज भेजता है और वही सारी सेटिंग करता है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है. पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है. 

Report : Akhilesh Sharma

Trending news