उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा शनिवार को उदयपुर में मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार का पक्ष रखा. साथ ही इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
Trending Photos
Udaipur: राजस्थान के उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा शनिवार को उदयपुर में मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार का पक्ष रखा. साथ ही इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे. शहर के गुलाब बाग रोड स्थित हरियाली रेस्टोरेंट में मीडिया से मुखातिब हुए होते हुए उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा की केंद्र सरकार ने अगले 25 वर्षों की कल्पना को साकार करने को लेकर इस बार का बजट बनाया है जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर भारत के तत्वाधान में एक सशक्त अर्थव्यवस्था बनाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बजट के द्वारा भारत के आम जन को वह विभिन्न वर्गों को जिस प्रकार से सहूलियत दी गई उनकी सिलसिलेवार चर्चा की है.
यह भी पढ़ें - ऑटो चालक से हुई एक लाख रुपए की लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार
सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था में गरीब कल्याण की अनेकों योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन स्तर को सुधारने का कार्य किया जाएगा. जनधन खाता, प्रधानमंत्री आवास योजना, घर-घर नल से 3.8 करोड़ घरों में 60000 करोड़ की लागत से पेयजल आपूर्ति योजना, बेरोजगारों को रोजगार की योजना, बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए आंगनबाड़ियों की योजनाओं के साथ ही साथ डिजिटल भारत के अंतर्गत डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना दुर्गम पर्वत मालाओं में स्थित ग्राम पंचायतों को फाइबर नेटवर्क 4G 5G से जोडा जाएगा और अगले 3 वर्षों में 400 वंदे भारत रेल चलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष उदयपुर के आमान परिवर्तन हेतु 362 करोड का बजट स्वीकृत हुआ है जिसमें 95 करोड़ रूपये विद्युतीकरण में खर्च किए जाएंगे.
मीणा ने कहा कि हमारे समाज के गरीब तबकों के लोग नौकरी और व्यवसाय के अभाव में प्रदेश से पलायन कर रहे है और उनके पलायन को रोकने के लिए आत्मनिर्भर भारत के कौशल विकास के माध्यम से कई केंद्र खोले जाएंगे. जिसमें उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनका प्लेसमेंट होगा और रोजगार मुहैया कराकर भारत सरकार द्वारा उनके पलायन को रोकने का कार्य किया जाएगा. इसी प्रकार उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला समूह में जिस प्रकार से लेनदेन का काम होता है उसके लिए पहले 10 लाख रुपये स्वीकृत किए थे अब मोदी सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 20 लाख कर दिया है इससे भी हमारी बहनों को प्रोत्साहन मिलेगा.
यह भी पढ़ें - Udaipur: देर रात बदमाशों ने किया हंगामा, मामला थाने में दर्ज
सांसद अर्जुन ने भारत की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जनवरी 2022 में रिकॉर्ड 1.40 लाख करोड़ का सकल जीएसटी प्राप्त हुआ. भारत की वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा. किसानों के लिए एमएसपी को सीधे बैंक खातों में जमा किया जाएगा. किसानों के लिए हाईटेक सेवाओं की डिलीवरी शुरू की जाएगी. रबी सीजन में 2021-22 में गेहूं की खरीद और खरीफ सीजन 2021-22 में धान की अनुमानित खरीद से 163 लाख किसानों से 1208 लाख मैट्रिक टन गेहूं और धान का कवर मिलेगा और 2.37 लाख करोड़ रुपए एमएसपी मूल्य का सीधा भुगतान उनके खातों में होगा.
प्रेस वार्ता में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक प्रमोद सामर, डेयरी चेयरमैन और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था कार्यक्रम संयोजक डॉ गीता पटेल, पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, देहात जिला उपाध्यक्ष मोहब्बत सिंह राव, मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल, आईटी सेल संभाग प्रभारी यशवंत मंडावरा, आईटी सेल ओबीसी मोर्चा जिला संयोजक सोनू शर्मा सेन उपस्थित थे.
Report: Avinash Jagnawat