Udaipur Crime News: राजस्थान में उदयपुर जिले के सलूम्बर के लसाड़िया थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. आसपास राहगीरों ने जब सुबह देखा तो मृतक का शव लहुलूहान अवस्था में खून से सना पड़ा मिला. मृतक का गला कटा हुआ था और एक पैर की अंगुलियां कटी हुई थी.
Trending Photos
Salumber, Udaipur News: सलूम्बर के लसाड़िया थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. आसपास राहगीरों ने जब सुबह देखा तो मृतक का शव लहुलूहान अवस्था में खून से सना पड़ा मिला. मृतक का गला कटा हुआ था और एक पैर की अंगुलियां कटी हुई थी. सूचना पर एएसपी अशोक बुटोलिया, डिप्टी हितेश मेहता और थानाधिकारी हर्षराज सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुटे हैं.
साथ ही तनाव की स्थिति को देखते हुए तीन थानों का जाब्ता लगाया है. लसाड़िया, कूण, गींगला थाने और सलूम्बर पुलिस लाइन का जाब्ता मौजूद रहा. घटना के बाद आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना धामनिया गांव में लालपुरा नाका के पास धरियावद रोड की है. रोड किनारे ही मृतक का शव पड़ा हुआ मिला. माना जा रहा है कि हमलावर मृतक को मारकर रोड किनारे पटककर फरार हो गए.
पुलिस की टीमें जांच में जुटी
लसाड़िया थानाधिकारी हर्षराज सिंह शक्तावत ने बताया कि देलाराम पुत्र रंगला मीणा उम्र 34 साल निवासी धामनिया खालसा की अज्ञात बदमाशों ने हत्या की है. मृतक मजदूरी का काम करता था. धारदार हथियार से उसका गला रेता गया है. पैर की अंगुलियां भी कटी मिली हैं. हत्या किसने और किस कारण से की है, इस बारे में पुलिस की टीमें जांच में जुटी है. आसपास संदिग्धों से पूछताछ करके दबिश दी.
हत्या के साक्ष्य जुटाए
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और हत्या के साक्ष्य जुटाए. शव को जिला चिकित्सालय सलूंबर की मोर्चरी ले गए, शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमार्टम किया. शव को परिजनों को सुपुर्द किया. बुधवार शाम 4 बजे धामनिया खालसा में शव का अंतिम संस्कार किया. मौके पर पूर्व प्रधान कन्हैया लाल मीणा, जनप्रतिनिधि प्रताप मीणा, उप सरपंच सुरेश कुमार मीणा, राजस्व निरीक्षक व पटवारी सहित जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
दो पुत्रियां और एक पुत्र के सिर से उठा पिता का साया
मृतक देलाराम मीणा के दो पुत्रियां व एक पुत्र हैं. एक पुत्र 2 साल पुत्रियां क्रमश 13 और 8 वर्ष की है. पुत्र सही से पापा नहीं बोल पाया, उससे पहले ही सिर से पिता का साया उठ गया. बच्चियां बार-बार पापा उठ जाओ कहकर रोने लगी तो देखने वाले भी रो पड़े.
एक को किया डिटेन
एएसपी अशोक कुमार बुटोलिया, डिप्टी हितेश मेहता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे, टावर की लोकेशन, संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति को डिटेन कर पुछताछ जारी है. उक्त व्यक्ति से हत्या के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को डिटेन कर पुछताछ कर रही है.
पुलिस की सघन जांच अभियान जारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश कुमार यादव ने एएसपी अशोक कुमार बुटोलिया व डिप्टी हितेश मेहता के नेतृत्व में टीमों का गठन किया. जो आसपास के जंगल सहित गांवों में तलाशी कर रही है. संबंधित नेटवर्क कम्पनी के टावर से रात की नम्बर की जांच व काॅल डिटेल छान रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!