सुषमा ने अपने भाषण में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा.
Trending Photos
नई दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनके संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए प्रभावशाली भाषण के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवाद पर पाकिस्तान के दोहरेपन का पर्दाफाश किया है. सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के नेताओं से इस पर आत्म-अवलोकन करने को कहा कि आखिर क्यों दुनिया में भारत आईटी महाशक्ति के रूप में पहचाना जाता है जबकि पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद का निर्यात करने वाले देश के रूप में है.
राजनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि उकसावे के बावजूद उनका संतुलित बयान उनकी परिपक्वता और दृढ़ता को दर्शाता है. उन्होंने आतंकवाद पर पाकिस्तान के दोहरेपन का पर्दाफाश कर दिया.
Congratulations to Smt. @SushmaSwaraj on her powerful, measured and nuanced articulation of India’s stand on the issue of terrorism at #UNGA
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 23, 2017
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘ यूएनजीए में आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के रुख की प्रभावशाली, संतुलित एवं सूक्ष्म अभिव्यक्ति के लिए श्रीमती सुषमा स्वराज को बधाई.’’ विदेश मंत्री ने पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि जो देश विश्व में विनाश, मौत और निर्दयता का सबसे बड़ा निर्यातक है, वह इस मंच से मानवता का उपदेश देकर पाखंड का चैम्पियन बन गया है.