राज्यसभा चुनाव: एस जयशंकर ने गुजरात से भरा पर्चा, TMC ने बंगाल से उतारे 6 उम्मीदवार
Advertisement
trendingNow11773422

राज्यसभा चुनाव: एस जयशंकर ने गुजरात से भरा पर्चा, TMC ने बंगाल से उतारे 6 उम्मीदवार

Rajya Sabha Elections 2023: जयशंकर ने चार साल पहले पहली बार गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था. गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में आठ पर बीजेपी और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है.

(फोटो साभार: @DrSJaishankar)

Rajya Sabha Elections 2023 News: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुजरात से राज्यसभा की सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की छह सीटों के लिए इस महीने होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल भी जयशंकर के साथ राज्य विधानसभा परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी रीता मेहता को नामांकन पत्र सौंपा.

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है. यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 24 जुलाई को होगा.

जयशंकर ने चार साल पहले पहली बार गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था. गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में आठ पर बीजेपी और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है.

इसलिए हो रहा है गुजरात की तीन सीटों के लिए चुनाव
बीजेपी के पास जो आठ सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. इन तीन सीट के लिए ही चुनाव होना है.

कांग्रेस ने गत शुक्रवार को कहा था कि वह गुजरात से राज्यसभा की तीन सीट के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी क्योंकि 182 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं.

टीएमसी ने किए बंगाल से 6 उम्मीदवारों की घोषणा
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की छह सीटों के लिए जिन उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें डेरेक ओ’ब्रायन, सुखेंदु शेखर रे और डोला सेन शामिल हैं. ओ’ब्रायन 2011 से सांसद हैं और राज्यसभा में पार्टी के नेता हैं जबकि 2012 में संसद के ऊपरी सदन में चुने गए रे उप मुख्य सचेतक हैं. वरिष्ठ नेता डोला सेन 2017 में सांसद बनी थीं.

जिन लोगों को पहली बार राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है उनमें बांग्ला संस्कृति मंच के अध्यक्ष समीरुल इस्लाम, टीएमसी के अलीपुरद्वार जिले के अध्यक्ष प्रकाश चिक बडाइक और आरटीआई कार्यकर्ता एवं टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले शामिल हैं.

इस वजह खाली हुई हैं बंगाल की 6 सीटें
ओ’ब्रायन, रे और सेन के अलावा कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, टीएमसी की असम की नेता सुष्मिता देव और उसके दार्जीलिंग की नेता शांता छेत्री का कार्यकाल समाप्त हो गया है जिसके कारण ये छह सीटें रिक्त हुई हैं.

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो के अप्रैल में टीएमसी सांसद के रूप में इस्तीफा देने के बाद पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की सातवीं सीट भी खाली हो गयी है. इन छह सीटों पर चुनाव के साथ ही इस सीट पर उपचुनाव 24 जुलाई को होगा.

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news