Delhi Violence: Rakesh Tikait बोले- आंदोलन जारी रहेगा, अपनी मांगों पर हम आज भी कायम
Advertisement
trendingNow1836882

Delhi Violence: Rakesh Tikait बोले- आंदोलन जारी रहेगा, अपनी मांगों पर हम आज भी कायम

ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान हुई हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. ज़ी न्यूज से बातचीत में टिकैत ने वायरल वीडियो पर सफाई दी साथ ही आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है.

 

BKU नेता राकेश टिकैट (फाइल फोटो).

गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) पर प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के नाम पर देश की राजधानी में किए गए बवाल के बाद भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रदर्शनकारियों से परेड के दौरान डंडा साथ लेकर आने को कह रहे हैं. इसके बाद आरोप लग रहा है कि राकेश टिकैत ने बवाल के लिए प्रदर्शनकारियों को भड़काया और ये बवाल सुनियोजित था. ज़ी न्यूज ने इन्हीं आरोपों पर राकेश टिकैत से बात की.

वायरल वीडियो पर सफाई

गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर ज़ी न्यूज से बात करते हुए राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो झंडों के लिए डंडे लाने की बात कह रहे हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर आरोप लगाते हुए राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसान अपने रूट पर ही गए थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें दिल्ली के रास्तों के 'मकड़जाल' में फंसा दिया. उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और मारपीट हुई.

यह भी पढ़ें; दिल्ली: गाजीपुर में जमे किसानों की बिजली काटी गई, 31 जनवरी तक लाल क़िला बंद

VIDEO

आंदोलन जारी रहेगा

वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि उन्होंने लाठी की बात नहीं की सिर्फ झंडे के लिए डंडे लाने की बात की थी. आंदोलन से कुछ किसान संगठन के समर्थन वापस लेने पर राकेश टिकैत का कहना है, 'जो संगठन गए हैं वह जाते समय कुछ न कुछ तो आरोप लगाएंगे ही.' राकेश टिकैत ने बताया कि प्रदर्शनस्थल पर लाइट काट दी गई है. उसे जुड़वाने की बात कही गई है लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि आंदोलन जारी रहेगा और उनकी मांगें जो थीं वही रहेंगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news