लता मंगेशकर का ये वादा पूरा करेंगे PM मोदी, रक्षाबंधन पर मांगा था उपहार; आया जवाब
Advertisement
trendingNow1722462

लता मंगेशकर का ये वादा पूरा करेंगे PM मोदी, रक्षाबंधन पर मांगा था उपहार; आया जवाब

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है. आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है.

लता मंगेशकर का ये वादा पूरा करेंगे PM मोदी, रक्षाबंधन पर मांगा था उपहार; आया जवाब

नई दिल्ली: लोकप्रिय गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने आज रक्षाबंधन के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक वीडियो मैसेज के जरिए बधाई दी. उन्होंने इस वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'नमस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई. आपके लिए मेरी ये राखी.' फिर पीएम मोदी ने भी उनके इस वीडियो संदेश का जवाब दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लता मंगेशकर का जवाब देते हुए लिखा, 'लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है. करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा. आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है.'

 

ये भी पढ़े- अयोध्या में शुरू हुआ भूमिपूजन, श्रीराम मंदिर निर्माण से पहले 1.25 लाख बार होगा शंखनाद

बता दें कि लता मंगेशकर ने ट्वीट किए गए वीडियो में पीएम मोदी से एक वादा करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र भाई आज राखी के अवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं. राखी तो मैं आपको भेज नहीं सकी इसकी वजह पूरी दुनिया जानती है. नरेंद्र भाई मोदी आपने देश के लिए इतना काम किया और इतनी अच्छी बातें कीं जो देशवासी कभी भूल नहीं सकेंगे. आज भारत की लाखों-करोंड़ों औरतों के हाथ आपकी तरफ आगे हैं लेकिन राखी बांधना मुश्किल है. हो सके तो आप वादा कीजिए आप भारत को और ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.'

ये भी देखे

Trending news