Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान गर्भगृह में महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहे. पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद मूर्ति का अनुष्ठान पूरा किया गया.
Trending Photos
Ram Mandir Opening Ceremony: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराज चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है. इस दौरान गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में यह अनुष्ठान पुरा हुआ है. जैसे ही अनुष्ठान पूरा हुआ पीएम मोदी ने महंत नृत्य गोपाल दास के पैर छुए.
असल में प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'यजमान' के रूप में पूजा की. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने तमाम साधु-संतों से मुलाकात की. अयोध्या के सबसे बड़े मंदिर मणि राम दास की छावनी के प्रमुख और राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास भी एक किनारे बैठे थे. पीएम मोदी ने उन्हें देखा तो फौरन हाथ जोड़ लिए और फिर पांव छूकर आशीर्वाद लिया. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. फिलहाल राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख भागवत, और सीएम योगी आदित्यनाथ यजमान बने हैं.
महंत नृत्य गोपाल दास कौन हैं
महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या के सबसे बड़े मंदिर, मणि राम दास की छावनी के प्रमुख और राम जन्मभूमि न्यास और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख हैं, जो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए गठित संस्थान हैं. वे श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के भी प्रमुख हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कहौला ग्राम में जन्में महंत नृत्य गोपाल ने 12 वर्ष की उम्र में ही वैराग्य धारण कर लिया और अयोध्या आ गए. उन्होंने अयोध्या में ही संस्कृत की शिक्षा प्राप्त की और 1962 में महंत पद प्राप्त किया.
आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक
महंत नृत्य गोपाल दास राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. उन्होंने 1984 से इस आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया है. 2006 में जब रामचंद्र दास परमहंस की मृत्यु हुई तब उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख का पद संभाला. महंत नृत्य गोपाल दास राम मंदिर निर्माण के प्रबल समर्थक रहे हैं. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए कई आंदोलन किए हैं. राम मंदिर का निर्माण शुरू होने पर उन्होंने इसकी अगुवाई की. उन्हें हिंदू समुदाय में काफी सम्मान प्राप्त है. वे राम मंदिर निर्माण के लिए अपने समर्पण और संघर्ष के लिए जाने जाते हैं.
गर्भगृह में मौजूद रहे
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान गर्भगृह में महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहे. पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद मूर्ति का अनुष्ठान पूरा किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने रामलला की आरती की और इस दौरान गर्भगृह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी नजर आ
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya
#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/Ro3nbTqGZV
— ANI (@ANI) January 22, 2024