रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस टाइगर रिजर्व की तस्वीरों को शेयर किया था. उन्होंने बाघों की तस्वीरें भी अपने हैंडल पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों को उन्होंने खुद क्लिक किया था.
Trending Photos
मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक चौंकाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले में जांच शुरू कर दी है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की गाड़ी के पास आ गया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. मामले में जांच की जा रही है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के इस वीडियो में एक सफारी गाड़ी टाइगर के करीब पहुंचती दिख रही है. वीडियो में फोटो क्लिक करने की आवाज सुनी जा सकती है, साथ ही एक बाघ के लोगों पर दहाड़ने की आवाज भी सुनी जा सकती है.
जंगल के सब डिविजनल अफसर (एसडीओ) धीरज सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश आया है और अब इसकी जांच शुरू कर दी गई है. धीरज सिंह के मुताबिक, यह घटना 22 नवंबर की है जब रवीना टंडन के टाइगर रिजर्व के टूर के दौरान उनकी गाड़ी एक बाघ के पास पहुंच गई थी.
मौके पर मौजूद अधिकारियों से होगी पूछताछ
अधिकारी ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर और उस समय ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को नोटिस भेजा जाएगा. उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए मामले की जांच की रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी. रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस टाइगर रिजर्व की तस्वीरों को शेयर किया था. उन्होंने बाघों की तस्वीरें भी अपने हैंडल पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों को उन्होंने खुद क्लिक किया था.
#bandhavgarh pic.twitter.com/l4ENp4jJ3P
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 28, 2022
नवंबर की शुरुआत में ही रवीना टंडन ने भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ लोगों द्वारा बाघ के बाड़े में पत्थर फेंके जाने की बात कही गई थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी थी.
रवीना ने ट्वीट किया था, ‘वन विहार, भोपाल, मध्य प्रदेश. कुछ बदमाश पर्यटक बाघों पर पत्थर फेंकते हैं. ऐसा न करने के लिए कहने पर हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं, और ज्यादा पत्थर फेंकते हैं. बाघों की कोई सुरक्षा नहीं है. उनके साथ खुलेआम दुर्व्यवहार किया जा रहा है.’ इसके बाद पार्क के मैनेजमेंट ने कहा था कि वो घटना की पहले से जांच कर रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.