केंद्रीय विद्यालयों में 7000 शिक्षकों की भर्ती का खुला रास्‍ता, जल्‍द घोषित होंगे नतीजे
Advertisement
trendingNow1548107

केंद्रीय विद्यालयों में 7000 शिक्षकों की भर्ती का खुला रास्‍ता, जल्‍द घोषित होंगे नतीजे

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा है कि 8 जुलाई को केंद्रीय विद्यालय संगठन के विभिन्न पदों पर भर्ती के परिणाम घोषित होंगे.

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शिक्षकों की भर्ती के लिए 2018 में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालय संगठन में 7000 से अधिक शिक्षकों सहित अन्य कार्मिकों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति का रास्‍ता खोल दिया है. इस क्रम में, केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विभिन्न पदों पर चयन हेतु आयोजित की गई परीक्षाओं के माध्यम से 7499 पदों के परिणाम 8 जुलाई 2019 को घोषित किये जाएंगे. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय विद्यालय संगठन के 8वें उपायुक्त सम्मेलन में यह घोषणा की है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के लिए गंभीर है. रिक्त पदों को भरकर हम केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान, केंद्रीय मंत्री ने देश के अंतिम छोर तक गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने और शीर्ष नेतृत्व में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कई बार छोटे-छोटे प्रयास समाज में बड़े परिवर्तन का कारण बनते हैं, इसलिए हम अपने विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों में ऐसी आदतें विकसित करें जो आगे चलकर बड़े बदलाव लाएं.

उन्होंने कहा कि बच्चों में जल संरक्षण और स्वच्छता की आदत विकसित किया जाए और इसे एक मिशन के तौर पर अपनाने पर काम किया जाए. उन्होंने कहा कि सक्षम, समृद्ध भारत के लिए हमें समर्पित प्रखर, उद्यमशील पीढ़ी को तैयार करना है. देश का भावी नेतृत्व तैयार करने की जिम्मेदारी हमारे विद्यालयों की है. उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा अधिकारियों, शिक्षकों एवं गैर-शैक्षिक कार्मिकों के पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन करने हेतु 2018 में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. 

अभी तक केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कुल 1944 पदों के परिणाम घोषित कर नियुक्तियां प्रदान की जा चुकी हैं. घोषित किये जा चुके परिणामों में 76 प्राचार्य, 217 उप प्राचार्य, 1079 स्नातकोत्तर शिक्षक, 340 स्नातक शिक्षक (विविध श्रेणी), 95 पुस्तकालयाध्यक्ष व 137 प्राथमिक शिक्षक (संगीत) शामिल हैं. शेष घोषित किये जाने वाले परिणामों में कुल 7499 पद शामिल हैं, जिनमें 4 उपायुक्त, 3 उप प्राचार्य, 3473 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, 3000 प्राथमिक शिक्षकों के अतिरिक्त 31 सहायक अनुभाग अधिकारी, 269 वरिष्ठ सचिवालय सहायक, 38 अशुलिपिक (ग्रेड-2) और कनिष्ठ सचिवालय सहायक के 684 पद शामिल हैं.

इसके अलावा सीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से पदोन्नत 123 अधिकारियों के पद का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जाएगा. गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं गैर शैक्षिक कार्मिकों की व्यापक पैमाने पर भर्ती होने के उपरांत शिक्षकों एवं कार्मिकों की कमी काफी हद तक दूर होगी और पठन-पाठन की प्रक्रिया व शिक्षा की गुण्वत्ता में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. वर्तमान में 1207 केंद्रीय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें लगभग 12.75 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news