LIVE : रॉबर्ट वाड्रा ED दफ्तर पहुंचे, पूछताछ और बयान दर्ज करेगी जांच एजेंसी
Advertisement
trendingNow1496312

LIVE : रॉबर्ट वाड्रा ED दफ्तर पहुंचे, पूछताछ और बयान दर्ज करेगी जांच एजेंसी

वाड्रा ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत की दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने उन्हें निर्देश दिया था कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच में सहयोग करें. 

LIVE : रॉबर्ट वाड्रा ED दफ्तर पहुंचे, पूछताछ और बयान दर्ज करेगी जांच एजेंसी

नई दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे संप्रग अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने उसके दफ्तर पहुंचे. दोपहर करीब पौने चार बजे रॉबर्ट ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थींं. हालांकि प्रियंका रॉबर्ट को ईडी दफ्तर छोड़ने के बाद वापस चली गईं. वाड्रा से लंदन में अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जाएगी और जांच एजेंसी उका बयान भी दर्ज करेगी. इस दौरान रॉबर्ट के वकील उनके साथ मौजूद हैं. 

इस दौरान जांच एजेंसी के दफ्तर के बाहर मीडिया का भारी जमावड़ा रहा. यह मामला कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से विदेशों में संपत्तियां रखने से संबंधित है. जानकारी के मुताबिक, लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्कावयर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित है. 

 

जमानत के लिए वाड्रा पहुंचे थे कोर्ट
वाड्रा ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत की दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने उन्हें निर्देश दिया था कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच में सहयोग करें. दिल्ली की एक अदालत ने वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी थी. अदालन ने उन्हें निर्देश दिया है कि वह छह फरवरी को स्वयं उपस्थित होकर जांच में शामिल हों. अदालत ने एक लाख रूपये के मुचलके और इतनी ही राशि की निजी जमानत पर वाड्रा को अंतरिम जमानत दी थी.

ये भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा बोले- 'मेरे वकील ED ऑफि‍स में 3 घंटे तक बैठे रहे, ले‍किन 24 घंटे में मुझे फ‍िर समन भेजा गया'

 

आज ही लंदन से दिल्ली लौटे वाड्रा
वाड्रा के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि वह 6 फरवरी को लंदन से दिल्ली लौटे हैं और जांच में शामिल होंगे. अधिवक्ता के आश्वासन पर संज्ञान लेते हुए विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने छह फरवरी को विदेश से लौटने के बाद वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है 

पेट्रोलियम सौदे से जुड़ा है मामला!
सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से अदालत में पेश हुए विशेष लोक अभियोजक डीपी सिंह और अधिवक्ता नितेश राणा ने वाड्रा की अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध किया और दावा किया कि 2009 में एक पेट्रोलियम सौदे में उन्होंने रिश्वत ली थी. जांच एजेंसी ने कहा कि उन्हें लंदन में कई नई संपत्तियों की सूचना मिली है जिसके मालिक वाड्रा हैं. इसमें दो घर, छह अन्य फ्लैट और अन्य संपत्ति शामिल है. दोनो घरों की कीमत 50 लाख और 40 लाख है.

इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने राजस्थान के बीकानेर में एक भूमि सौदे के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन किए जाने के बाद केंद्र सरकार पर राजनीति रूप से पीछे पड़ने और सरकारी विभागों के जरिए उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया. वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में समन को 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' कदम करार देते हुए कहा, 'मैंने पिछले साढ़े चार वर्षों में पूरा सहयोग किया है. मैं यह करता रहूंगा.' उन्होंने सरकार पर राजनीतिक रूप से पीछे पड़ने और सरकारी विभागों के जरिये उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया था.

Trending news