रॉबर्ट वाड्रा के विदेश जाने की अर्जी पर कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा
Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा के विदेश जाने की अर्जी पर कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा

इससे पहले कोर्ट ने वाड्रा की अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) की अर्जी पर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में सुनवाई हुई. कोर्ट ने आज रॉबर्ट वाड्रा के विदेश जाने की मांग वाली अर्जी पर आदेश सुरक्षित रख लिया. वाड्रा ने इस अर्जी के जरिए कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें अपने इलाज और बिजनेस के सिलसिले में दो सप्ताह के लिए विदेश जाना है. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने वाड्रा की अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

दरअसल, रॉउज एवेन्यु कोर्ट ने वाड्रा को अग्रिम ज़मानत देते वक्त,विदेश जाने के लिए इजाज़त लेने की शर्त लगाई थी.वाड्रा पर लदंन में 19 लाख पाउंड कीमत की संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.गौरतलब है कि एक अप्रैल को पटियाला हाउस कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को पांच लाख रूपए के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दे दी थी.कोर्ट ने वाड्रा को निर्देश दिया था कि वो ईडी की जांच में सहयोग करेंगे और गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे. निचली अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि वाड्रा अदालत के आदेश के बिना विदेश नहीं जा सकते. इसके अलावा वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा को भी कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी थी.

यह भी पढ़ें- प्रियंका के घर में शारदा त्यागी की कार ने की थी घुसपैठ, बेटा लड़ रहा MLC का चुनाव

आपको बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ विदेश में संदिग्ध संपत्ति और बीकानेर में जमीन खरीदने की जांच चल रही है. लंदन मे एक फ्लैट को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था. ईडी का आरोप है कि यह फ्लैट मनोज अरोड़ा के बजाय वाड्रा का है जिसे हथियार डीलर संजय भंडारी से 2010 में खरीदा गया था.ईडी इस केस में रॉबर्ट वाड्रा से 7 बार पूछताछ कर चुकी है.वाड्रा पर देश से बाहर बेनामी संपत्ति रखने का आरोप है.

Trending news