रूस-यूक्रेन युद्ध पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से की अपील, वीडियो शेयर कर कही ये बात
Advertisement
trendingNow11109021

रूस-यूक्रेन युद्ध पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से की अपील, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Rahul Gandhi on Ukraine Russia war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से वहां फंसे भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की अपील की है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्वी यूक्रेन से भारतीय छात्रों के जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की केंद्र की मोदी सरकार से अपील की है. उन्होंने शनिवार सुबह एक एक वीडियो ट्वीट किया है. राहुल गांधी के ट्वीट वीडियो में कुछ भारतीय छात्र यूक्रेन में एक बंकर में छिपे दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूक्रेन से भारतीय छात्रों के जल्द से जल्द रेस्क्यू की मोदी सरकार से अपील की है. राहुल ने ट्वीट में कहा कि बंकरों में भारतीय छात्रों के दृश्य विचलित करने वाले हैं. कई छात्र पूर्वी यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जहां भारी हमले हो रहे हैं.

  1. राहुल गांधी ने शेयर किया यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का वीडियो
  2. केंद्र सरकार से जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की अपील की
  3. वीडियों में बंकर में फंसे छात्र भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'बंकरों में भारतीय छात्रों के दृश्य विचलित करने वाले हैं. कई पूर्वी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिस पर भारी हमले हो रहे हैं. मेरे विचार उनके चिंतित परिवार के सदस्यों के साथ हैं. फिर से, मैं भारत सरकार से तत्काल रेस्क्यू को अंजाम देने की अपील करता हूं.'

ये भी पढ़ें: देश के लिए कुर्बान होने निकल पड़ी यूक्रेन की ये महिला सांसद, रूस के खिलाफ उठाए हथियार

'सरकार को रेस्क्यू काम में तेजी लानी चाहिए'

राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए तेजी से काम करना चाहिए. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि यूक्रेन में फंसे 20,000 भारतीयों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सरकार को उनकी निकासी में तेजी लानी चाहिए. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन के मसले पर भारत की कूटनीति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कमजोर साबित हुई है. ये पहली बार है जब आपदा में फंसे छात्रों से मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या देश छोड़कर भागे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की? खुद वीडियो जारी कर बताई सच्चाई

यूक्रेन से भारतीयों को निकालने की कोशिश कर रही सरकार

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर पिछले दो दिन से हमले कर रहा है. सरकारी इमारतों के निकट गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें गूंज रही थी. रूस की इस कार्रवाई से यूरोप में व्यापक युद्ध की आशंकाएं पैदा हो गई है और साथ ही उसे रोकने के लिए दुनियाभर में प्रयास भी शुरू हो गए हैं. रूस के सैन्य हमले के बाद से यूक्रेन में स्थिति बिगड़ती जा रही है. इस बीच भारत सहित तमाम देश अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी पल-पल की खबरें यहां देखें

(इनपुट- आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news