2022 का विधानसभा चुनाव सुभासपा ने सपा के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन चुनाव के बाद अखिलेश से राजभर के संबंध ठीक नहीं रहे. बाद में सपा ने चिट्ठी जारी कर सुभासपा से गठबंधन खत्म कर दिया.
Trending Photos
OP Rajbhar Meets CM Yogi: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के बीच गठबंधन होता नजर आ रहा है. सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं दोनों पार्टियों में गठबंधन हो सकता है. ओम प्रकाश राजभर और सीएम योगी की मुलाकात वाराणसी के सर्किट हाउस में हुई.
इस दौरान सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर को लखनऊ में मुलाकात करने के लिए भी कहा है. सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर को बेटे की शादी की शुभकामनाएं भी दी. बता दें कि ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर की शादी में बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे.
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी अयोध्या से देर रात वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाउस में रुके थे. यहीं ओम प्रकाश राजभर भी ठहरे थे. दोनों के बीच 25 मिनट तक बातचीत हुई. राजभर के बेटे अरुण ने दोनों की मुलाकात की पुष्टि की है. उन्होंने इशारों-इशारों में इस बात के संकेत भी दे दिए कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और सुभासपा के बीच बात बन सकती है. हालांकि ये मुलाकात महज एक औपचारिकता भी हो सकती है.
बता दें कि सुभासपा इससे पहले भी बीजेपी की साथी रह चुकी है. योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में ओम प्रकाश राजभर सरकार में मंत्री भी थे. हालांकि, 2022 का विधानसभा चुनाव सुभासपा ने सपा के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन चुनाव के बाद अखिलेश से राजभर के संबंध ठीक नहीं रहे. बाद में सपा ने चिट्ठी जारी कर सुभासपा से गठबंधन खत्म कर दिया.
अगर बीजेपी और सुभासपा के बीच गठबंधन होता है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. चुनाव से पहले कई सियासी समीकरण बनते-बिगड़ते नजर आएंगे. बीजेपी अपने साथ छोटे दलों को जोड़ने की कोशिश करेगी. पूर्वांचल के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ व बलिया में राजभर की अच्छी खासी पकड़ है. ऐसे में बीजेपी को भी अगर समझौता का मौका मिलेगा तो चुनाव से पहले वो सुलह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.
जरूर पढ़ें...
Tejashwi Yadav को अपने ही क्षेत्र में विरोध का करना पड़ा सामना, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे |
उखड़ गए पेड़, गुल हो गई बिजली, 23 जानवरों की मौत...महातूफान बिपरजॉय से जुड़े ये हैं बड़े अपडेट |