NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में सेंध, घर में घुसने की कोशिश कर रहा था बड़बड़ाता हुआ शख्‍स
Advertisement
trendingNow11099588

NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में सेंध, घर में घुसने की कोशिश कर रहा था बड़बड़ाता हुआ शख्‍स

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) के घर में आज एक कार सवार शख्स ने घुसने की कोशिश की. हालांकि, वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे समय रहते पकड़ लिया.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. आज सुबह एक शख्स ने कार लेकर डोभाल के घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सही वक्त पर उसे पकड़ लिया. फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम उससे पूछताछ कर रही है.

  1. आज सुबह की है घटना
  2. समय रहते पकड़ा गया आरोपी
  3. पूछताछ कर रही है पुलिस

बॉडी में चिप की कही थी बात

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिया गया शख्स बड़बड़ा रहा था कि उसकी बॉडी में चिप लगा दिया गया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, जांच में उसकी बॉडी में कोई चिप नहीं मिला. हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट, स्पेशल सेल उस शख्स से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें -चन्नी पर Me Too का आरोप लगाने वाली महिला BJP में शामिल, पंजाब CM को लेकर किए बड़े खुलासे

आतंकियों के निशाने पर हैं डोभाल

अजीत डोभाल को भारत का जेम्स बॉन्ड कहा जाता है, वह पाकिस्तान और चीन की आंखों की किरकिरी बने रहते हैं. डोभाल कई आतंकी संगठनों के निशाने पर भी हैं. पिछले साल फरवरी में जैश के आतंकी के पास से डोभाल के दफ्तर के रेकी का वीडियो मिला था. इस वीडियो को आतंकी ने अपने पाकिस्तानी हैंडलर को भेजा था. इसके बाद डोभाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

किराए की कार में सवार था शख्स
 

अजीत डोभाल दिल्ली के बेहद हाई सिक्यॉरिटी वाले इलाके लुटियंस जोन के 5 जनपथ बंगले में रहते हैं. डोभाल के बंगले के पास ही कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बंगला भी है. पुलिस हिरासत में लिए गए शख्स से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो किस मंशा से घर में घुसना चाहता था. बताया जा रहा है कि आरोपी जिस कार में था, वो उसने किराए पर ली थी.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news